उत्तराखंड में भाजपा को मिली जबरदस्त जीत, रावत का इस्तीफा

harish-rawatदेहरादून / उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। राज्य में बीजेपी 56 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है। यह अब तक के इतिहास में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, कांग्रेस के खाते में बस 11 सीटें ही आई हैं। पार्टी की हार को देखते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गवर्नर केके पॉल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि, वह कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नतीजों से पहले दावा किया था कि उनकी कांग्रेस पार्टी इस बार भी सरकार बनाएगी लेकिन वह अपनी भी सीटें बचा नहीं सके। रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे थे। ये दोनों ही सीटें बीजेपी प्रत्याशियों ने जीतीं। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर उन्हें बीजेपी के यतीश्वरानंद ने शिकस्त दी तो किच्छा में वह बीजेपी के राजेश शुक्ला से महज 92 वोट से हार गए। वहीं पूरे राज्य में दमदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रानीखेत से हार गए। उन्हें कांग्रेस के करन महारा ने 4 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा पर भी सबकी नजरें थी। सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज से जीत हासिल की। बहुगुणा ने कांग्रेस की मालती बिस्वास को तकरीबन 28 हजार वोटों से हराया। इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज भी चौबट्टाखाल से जीते। सतपाल महाराज ने कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल सिंघ बिष्ट को 5404 वोटों से शिकस्त दी।

error: Content is protected !!