आगरा।’राजू भैया के जन्मदिन पर लोधी समाज ने संकल्प लिया कि वह भाजपा के साथ सदा मजबूती से जुड़ा रहेगा। ’लोधी समाज की शान राजवीर सिंह राजू भैया सांसद एटा के 58वाँ जन्मदिन गाँव दहतोरा में लड्डू बाँटकर मनाया गया।
भाजपा नेता डॉक्टर सुनील राजपूत सहसंयोजक युवा सम्मेलन ने कहा कि राजू भैया लोधी समाज के साथ ही पिछड़ो व दलित समाज के मसीहा है। विधायक व सांसद रहते हुए उनपर किसी भी प्रकार का आरोप नही लग पाया। उनकी स्वच्छ छवि के उनके विरोधी भी कायल है। उन्होंने कहा कि राजू भैया के जन्मदिन पर सम्पूर्ण लोधी समाज सदा भाजपा के साथ रहने का संकल्प लेता है क्यूँकि लोधी समाज के साथ सर्व समाज के सम्मान व स्वाभिमान के रक्षा की लड़ाई सदैव भाजपा ही लड़ती है व भाजपा में ही इनको उचित स्थान व सम्मान मिलता है।
वीरेन्द्र राजपूत ने कहा पूरा लोधी समाज भाजपा के साथ सदैव रहा है उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत आने में लोधी समाज की सहभागिता शतप्रतिशत रही है आगे लोकसभा चुनाव में भी लोधी समाज भाजपा के साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता सभी लोकसभा की सीटों को जिता कर भारी बहुमत से मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाएगी।
प्रमुख रूप से सतीश हिन्दू, दीपक लोधी, पवन लोधी, विष्णु चैधरी, पवन चैधरी, राजू सेठ, गिर्राज लोधी, गजेंद्र लोधी, महेश प्रधान, हरिकिशन लोधी, गीतम सिंह, हीरा चैधरी, योगेश बघेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
