महेन्द्र नाथ ने की जंगल के फूल पुस्तक की सरहना

zzछतरपुर -आज 1 अप्रेल 2017 को भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री श्री महेन्द्र नाथ जी पांडेय नौगांव पधारे उनका समाजसेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने स्वागत किया एक ज्ञापन भी दिया जिसमे नौगांव में आर्मी सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की साथ ही प्रदेश के समस्त नवोदय ,केंद्रीय स्कूलों में भारतीय संस्कृति और संस्कारो ,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छ भारत अभियान को गति देने अपने विचारो को रखने की अनुमति हेतु मांग की गई। इस अवसर पर ग्वालियर के महान समाज सेवी स्व ० श्री बद्री प्रसाद जी पुरोहित की स्मृति में उनके कविताओ का संग्रह [जंगल के फूल ]पुस्तक को आज सर्किट हॉउस नौगांव में सम्मानित मित्रो -आज केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री श्री महेन्द्र नाथ जी पांडेय और सांसद डॉ बीरेंद्र खटीक जी को भी पुस्तकको भेंट की तो उन्होंने अपने पी ए साहब को संभाल कर रखने को कहा। उनको इस पुस्तक जंगल के फूल की संक्षिप्त जानकारी दी तो अति प्रसन्नता के साथ मुझे बधाई भी दी। इस अवसर पर महाराजपुर विधानसभा के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह [भंवर राजा ] और विजावर क्षेत्र के विधायक श्री पुष्पेंद्र नाथ जी पाठक [गुड्डन पाठक ] जी छतरपुर जिला कलेक्टर श्री रमेश भंडारी जी को भेंट की। स्थानीय साहित्कारों , अधिकारियो ने पुस्तक में प्रकाशित कविताओ की सरहाना की।

error: Content is protected !!