भारतीय सेना को समर्पित फिल्‍म ‘संदेश’ की स्‍क्रीनिंग संपन्‍न

NAG_2441पटना, 02 अप्रैल 2017: बीआईटी पटना के छात्रों द्वारा भारतीय सेना को समर्पित फिल्‍म ‘संदेश’ की स्‍क्रीनिंग आज पटना में संपन्‍न हुई। इस दौरान भातरीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी व फिल्‍म क्रिटिक आर एन दास, कालिदास रंगालय के सेक्रेटरी कुमार अनुपम और बीआईटी पटना के डायरेक्‍टर डॉ एस पी लाल मौजूद रहे। 20 मिनट की इस शॉर्ट फिल्‍म की कहानी प्रवीर सत्‍यम ने लिखी है और फिल्‍म को डायरेक्‍ट सीमांत प्रधान ने किया है।
फिल्‍म के बारे में डायरेक्‍टर सीमांत प्रधान ने बताया कि यह फिल्‍म वैसे लोगों की मानिसकता को दर्शाता है, जिन्‍हें लगता है कि सेना में जाना महज साधारण नौकरी करने के बराबर है। कुछ लोग तो यहां तक क‍‍ह देते हैं कि हर एक व्‍यक्ति सेना में अपनी नौकरी को अंतिम विकल्‍प के रूप चुनता है। मगर इस फिल्‍म के माध्‍यम से हमने सेना के समर्पण, सहनशक्ति, और अपने कार्य के प्रति दृढ़ निश्‍चय को दिखाने का प्रयास किया है।
वहीं, प्रवीर सत्‍यम ने कहा कि देशभक्ति सिर्फ हाथों में तिरंगा पकड़ कर लहरा देना नहीं है, बल्कि देशभक्ति तो वो है जिस कार्य से देशहित में उन्‍नति हो। सेना को जब कभी भी मौका मिला उन्‍होंने हर बार अपने आपको सही साबित किया है। यह फिल्म उसी गलत मानसिकता को सही करने की एक प‍हल है। कार्यक्रम के दौरान मयंक आनंद, शिवजी पटेल, शुभंजय, और कैमरामैन सुहेश श्रेष्‍ठ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!