भोर भये पनघट पर पहुंचे प्रहलाद किया श्रमदान

सांसद प्रहलाद पटेल का बेलाताल सफाई अभियान

aडॉ एल एन वैष्णव
दमोह/एक संकल्प को लेकर आगे बढने के साथ किये गये कार्य के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। जल स्तर बढ चुका है तो वहीं दूसरी ओर सफाई के स्तर में भी काफी बडा परिवर्तन देखा जा सकता है। बात कर रहे हैं बेलाताल सरोवर की बर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था अब मुस्कुराने लगा है जिसके आंसू पौंछने का कार्य किया क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल ने जिनके एक संकल्प ने तस्वीर को बदलके रख दिया। संकल्प में विकल्प नहीं होता के गुरू मंत्र को लेकर संकल्पित हो आगे बढते श्री पटेल ने गत बर्ष पूर्व प्रधान मंत्री पं.अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सफाई श्रमदान के रूप में उक्त सरोवर के अस्तित्व को बचाने के लिये प्रारंभ किया था। प्रति सप्ताह निश्चित समय पर किये जाने वाले सफाई कार्य में उनके सहयोगी एक दल जिसको बेलाताल सफाई समीति नाम दिया गया है ने पूरा सहयोग किया और लगातार कर रही है।
भोर भये पनघट पर प्रहलाद-
भोर होते ही क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल बेलाताल सरोवर के तट पर पहुंचे और अपने लक्ष को लेकर पकडा तसला फावडा और गंदगी को साफ करने जुट गये। श्री पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग दो घंटे से अधिक समय तक श्रमदान कर सफाई की और कचडा उठाया। अपने व्यस्तम समय में से हर उस कार्य के लिये समय निकालना और करना जो समाज,राष्ट्र,ंक्षेत्र के लिये हितकारी हो। सांसद श्री पटेल प्रातः लगभग चार बजे दिल्ली से दमोह पहुंचे और छैःबजे से उक्त कार्य में जुट गये। सफाई का कार्य लगभग दो घंटे से अधिक समय तक चला। उक्त सफाई अभियान में बेलाताल स्वच्छता समीति के सभी सदस्यों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ राष्ट्रभक्तों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!