भोजपुरिया पर्दे पर डेब्‍यू को तैयार सोमलाल यादव

anara gupttaदिनेशलाल यादव, खेसारीलाल यादव के बाद अब एक और यादव भोजपुरिया सिनेमा इंडस्‍ट्री में धमाल बचाने को तैयार हैं, जिनका नाम है सोमलाल यादव। फर्क सिर्फ इतना है कि दिनेशलाल यादव और खेसारीलाल यादव दोनों चर्चित गायक हैं, जबकि सोमलाल यादव बिजनस मैनेजेमेंट से पास आउट बिजनस मैन हैं।

सोमलाल यादव पारिवारिक फिल्म ’दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’ से भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू कर रहे हैं, जहां उनके हैं अपोजिट मिस जम्‍मू रही अनारा गुप्‍ता। फिल्‍म में सोमलाल यादव अनारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्‍म के निर्देशक इकबाल बख्‍श हैं और यह फिल्‍म मई में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्‍म में सोमलाल यादव का साथ दे रहे हैं- भोजपुरिया बैडमैन अवधेश मिश्रा और चर्चित कॉमेडियन मनोज टाइगर।

अब देखना है कि सोमलाल यादव भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर दिनेशलाल यादव और खेसारीलाल यादव की तरह कितना

error: Content is protected !!