देखें ! बंद कमरे में लड़कियों का अभद्र प्यार सीमा से पार

समलैंगिकता के मुददे पर संस्थाओं से जुड़कर काम करेंगे राज महाजन

zzनई दिल्ली, 2 मई, 2017. रिश्तों के एहसास की ऐसी कहानी जिसके आगे हर रिश्ते की सीमा ही खत्म हो जाती है. डॉलीवुड के इतिहास में पहली बार संगीत कंपनी मोक्ष म्युज़िक ला रहा है एक क्रांति. इस क्रांति का नाम है “यारा वे”. जिस्मानी रिश्तों का अजीब सा ताना-बाना है मोक्ष म्युज़िक का नया म्युज़िक विडियो “यारा वे”. समलैंगिकता एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बारे में सब जानना तो चाहते हैं लेकिन बात करते समय लोगों के मुंह और दिमाग सुन्न हो जाते हैं. यारा वे में आपको मिलेगा आपके पसंद का भरपूर मनोरंजन.

इस विषय समलैंगिकता को जनता के सामने लाये हैं हमेशा ही कुछ भिन्न करने वाले प्रोडूसर और म्युज़िक डायरेक्टर राज महाजन. इस बारे में मोक्ष म्युज़िक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन कहते हैं कि लोग इस पर चस्का लेकर बात तो करना चाहते हैं लेकिन जब कुछ करने का समय आता है तो भीगी बिल्ली बन जाते हैं. मैं हमेशा से ही कुछ भिन्न करता हूँ. इसलिए इस बार आपके लिए लाया हूँ एक ऐसी प्रेम की कहानी जिसमें एहसास है, प्यार है, तड़प है, कशिश है लेकिन एक लड़की की दूसरी लड़की के लिए. इसके साथ-साथ हम इसके ज़रिये एक मेसेज देना चाहते हैं कि प्यार रंग, उम्र, लिंग, जगह, हैसियत नहीं देखता. प्यार तो प्यार है हो जाता है. गे होना कोई पाप नहीं. मानव का अपना नज़रिया है रिश्तों को देखने का. उम्मीद करता हूँ आपको यह विडियो पसंद आएगा. भविष्य में संस्थाओं के साथ जुड़कर इस विषय पर और भी काम करना चाहूँगा. हमने म्युज़िक विडियो के सीक्वल के लिए भी तैयारी कर ली है. बाद में पूरी मूवी बनाने का भी प्लान है.”

समलैंगिक प्रेम को दर्शाते ‘यारा वे’ में ज़बरदस्त एक्टिंग की है मेघा वर्मा, अजिता झा और करण धमीजा ने. यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा की इसमें काम करने वाले सभी एक्टर्स ने कमाल का हौंसला दिखाया है. “यारा वे’ का ऑडियो पहले ही मार्किट में अपनी जगह बना चुका है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि विडियो के ज़रिये कुछ अलग दिखाने की कोशिश की गयी है.

बॉलीवुड में इस विषय समलैंगिकता को कई डायरेक्टर्स अपने कैमरे में उतार चुके हैं. लेकिन दिल्ली के वुड, डॉलीवुड में ऐसा पहली बार ऐसा होने जा रहा है. इसे करने वाला है “मोक्ष म्युज़िक”. हम उस समाज में रहते हैं जहाँ सिर्फ एक ही तरह की रिश्ते को जाना जाता है – आदमी और औरत का. लेकिन इसके आगे भी रिश्ते होते हैं जो इसी समाज में बनते हैं, जिन्हें स्वीकार तो नहीं किया जाता लेकिन इनके बारे में बातें हर घर में होती है. समलैंगिकता भी एक ऐसा ही मुद्दा है.

प्रसिद्द कंपनी मोक्ष म्युज़िक हर बार ऑडियंस को कुछ नया परोसता है उनकी ही पसंद के स्वाद में. इस बार तो कुछ ऐसा धमाका किया है जिसकी आवाज़ हमेशा ताज़ा रहेगी.

विडियो देखने के लिए YouTube लिंक : https://youtu.be/5spJiTAGEWs

error: Content is protected !!