विदिषा-31 मई 2017/अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर सामाजिक संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति द्वारा विदिषा रेल्वे स्टेषन परिसर में नषामुक्ति षिविर एवं प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. डीके शर्मा एवं डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने नषे की गिरफ्त में फसे लोगों को नषे की लत छोड़ने का परामर्ष देते हुए उपचार कराने के उपाय बताए। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने कहा कि सरकार का नषामुक्ति अभियान जनजागरण से ही सफल होगा। सरकारी प्रयासों के अतिरिक्त सामाजिक एवं आध्यात्मिक जनजागृति भी अत्यावष्यक है। नषा एक ऐसी सामाजिक बुराई है, जो ना केवल व्यक्ति के शरीर का पतन करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी गर्त में ले जाता है। उन्होंने दृढ़ इच्छाषक्ति को नषामुक्ति का सबसे कारगर उपाय बताते हुए सभी से सभी प्रकार के नषे त्यागने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार वेदप्रकाष शर्मा द्वारा बनाए नषामुक्ति के प्रेरक चित्रों की प्रदर्षनी लगाई गई, जिसमें प्रभावी नषे संबंधी संदेष दिए गए। ‘‘एग्रीमेन्ट रोज कराना एक्सीडेंट‘‘ चित्र पटल दर्षकों के मस्तिष्क पर सीधे प्रभाव डालते देखे गए। इस अवसर पर शाजापुर से आए नषामुक्ति के चिकित्सक डॉ. राहुल देषमुख ने भी परामर्ष प्रदान किया। उन्होंने योग को भी नषामुक्ति का एक कारगर उपाए बताया। कार्यक्रम के समापन पर संस्था सचिव एडवोकेट केबी भट्ट ने आभार व्यक्त किया।
