भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता के जन्मदिन फ्री मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया गया है। अनारा गुप्ता का 31 वां बर्थडे मनाया गया मुंबई में । इस बार अनारा अपना जन्म दिन बेहद ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया। बर्थ डे के मौके पर उन्होंने मुंबई में एक फ्री मेडिकल चेकअप हेल्थ कैंप लगवाया,जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के अलावा आम लोगों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस फ्री मेडिकल चेकअप हेल्थ कैंप में अपना ब्लड, सुगर, बी पी जैसे कई अन्य टेस्ट करवाये। इससे पहले अनारा को उनके दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई भी दी। यह सारा आयोजन बबिता सिंह वर्मा और करण सिंह प्रिंस के एन.जी.ओ.संमर्दश के तहत किया गया था !
अनारा ने अपने शुभेच्छुओं द्वारा दी गई बधाई पर आभार जताया और कहा कि मेरे बर्थडे को खास बनाने के लिए सबका शुक्रिया। साथ ही मैं अपने सभी चाहने वाले फैंस को भी धन्यवाद दिया क्योंकि उनके बिना ये मौका इतना खास नहीं हो पाता। वे एक बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री और डांस परफॉर्मर भी हैं। इस औसर पर सीमा सिंह,संगीता तिवारी,लवी रोहतगी,रेखा राव,रोहित खुराना, संजय भूषण पटियाला आदी उपस्थित थे
SANJAY BHUSHAN PATIYALA