करण जौहर की हाल ही में रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ भी विवाद जुड़ गया है। विवाद फिल्म के एक गीत ‘राधा..’ को लेकर उपजा है। गाने में एक जगह राधा के लिए ‘सेक्सी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसका विरोध करते हुए हिंदू जनजागृति समिति ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
समिति का कहना है कि फिल्म के गीत में राधा के लिए सेक्सी शब्द इस्तेमाल करना तमाम हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इससे उन तमाम लोगों की भावनाएं आहत होती हैं जो कृष्ण और राधा की पूजा करते हैं। इससे पूर्व यह समिति अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड और एक अन्य फिल्म शूद्र-द राइजिंग का भी विरोध कर चुकी है। समिति के लोगों ने अक्षय के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2012 में शामिल होने पर भी आपत्ति जताई है।