अमरोहा: शनिवार को ईद की नमाज पढ़ कर घर वापिस आने के बाद बाप-बेटे में अनबन हो गई और बाप ने बेटे को गोली मार दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक को गंभीर हालत में मेरठ भेजा गया है।
शनिवार को ईद की नमाज के बाद शहादत बेटे बब्बू के साथ घर पहुंचा तो दोनों में किसी बात को लेकर अनबन शुरू हो गई। बब्बू की गलत संगत से खफा शहादत ने कुछ समय पहले उसे घर से अलग करने का एलान भी कर दिया था। थोड़ी देर की कहासुनी के बाद तैश में आए शहादत ने तमंचे से बेटे बब्बू पर फायर कर दिया। सिर पर गोली लगने से बब्बू लहुलूहान होकर गिर गया। पुलिस ने शहादत को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।