वीआईपी इंडस्ट्रीज ने ‘50-50’ अभियान लॉन्च किया

-ब्राण्ड ने अपने 50वें वर्ष का उत्सव मनाने के लिये सबसे प्रसिद्ध जिंगल की वापसी की-

50 - 50 Campaign craetive 01राष्ट्रीय, नवंबर, 2017ः वीआईपी का सबसे ज्यादा लोकप्रिय जिंगल ‘कल भी, आज भी, कल भी वीआईपी’ एक बार फिर से वापस आ गया है! लगेज उद्योग में अग्रणी और वर्ष 1971 से यात्रा के पर्याय बने वीआईपी इंडस्ट्रीज ने भारत में 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर अपना नया विज्ञापन लॉन्च किया है। यह नया विज्ञापन सुपर स्टार ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है और यह वीआईपी को पीढ़ियों के लिये भारत का सर्वश्रेष्ठ यात्रा भागीदार बताता है। इस विशेष वर्ष का उत्सव मनाने के लिये ब्राण्ड ने 50-50 अभियान लॉन्च किया है, जिसमें वीआईपी इंडस्ट्रीज वीआईपी, एरिस्टोक्रेट, कार्लटन और स्कायबैग्स जैसे अपने चयनित उत्पादों पर 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है।

व्हायनेस द्वारा परिकल्पित और क्रियान्वित यह विज्ञापन बड़ी सुंदरता से प्रदर्शित करता है कि कैसे यह लगेज ब्राण्ड विश्व भर के यात्रियों का हमेशा से एक विश्वसनीय साथी रहा है। विज्ञापन दर्शाता है कि परिवहन में टेªन, एयरोप्लेन्स, अंतरिक्ष यान जैसे बदलाव हुए हैं, लेकिन वीआईपी तब से पसंदीदा लगेज है, जब से भारत ने यात्रा करना शुरू किया था और यह भविष्य में भी एक आदर्श साथी रहेगा। प्रसिद्ध जिंगल ‘कल भी आज भी कल भी’ में आया बदलाव कई दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर देगा।

इस विज्ञापन की अवधारणा और इसमें काम करने के अनुभव के विषय में चर्चा करते हुए ब्राण्ड एम्बेसेडर ऋतिक रोशन ने कहा, ‘‘वीआईपी ऐसा ब्राण्ड है, जो मुझे बचपन में वापस ले जाता है, मैं ‘कल भी आज भी कल भी’ जिंगल को सुनकर बड़ा हुआ हूँ। इस विज्ञापन का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूँ। मैं ब्राण्ड को 50 वर्ष पूर्ण करने की बधाई देता हूँ और वह यात्रियों के लिये मीठी यादों का निर्माण करता रहेंगा।’’

वीआईपी इंडस्ट्रीज में बिक्री, विपणन एवं सेवा के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेन्ट सुदीप घोसे ने कहा, ‘‘वीआईपी इंडस्ट्रीज में यह हमारे लिये अत्यंत रोमांचक वर्ष है, क्योंकि हमने लगेज उद्योग में बाजार के अग्रणी के रूप में 50 वर्ष पूर्ण किये हैं। एक ब्राण्ड से शुरू होकर कई ब्राण्ड्स में विविधतापूर्ण उत्पाद सूची प्रस्तुत करने वाले वीआईपी इंडस्ट्रीज ने एक लंबी यात्रा की है। अपने ग्राहकों से मिले प्रेम और सहयोग के लिये हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। इसलिये हम अपनी चयनित श्रृंखलाओं पर 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। हम विश्वस्तरीय उत्पादों का उत्पादन जारी रखेंगे और भविष्य में विश्व के लाखों लोगों के लिये यात्रा को सरल और सुलभ बनाने के लिये कई विभिन्न उत्पाद प्रस्तुत करेंगे। हमनें 50 वर्ष पूर्ण किये हैं और हम अगले 50 वर्षों के लिये तैयार हैं।’’

इस विज्ञापन के रचनात्मक पहलू पर पर चर्चा करते हुए व्हायनेस के चेयरमैन रवि देशपांडे ने कहा, ‘‘यह विज्ञापन वीआईपी की ‘50वीं वर्षगांठ में 50 प्रतिशत की छूट’ का उत्सव है। ऋतिक रोशन और वीआईपी के पुराने जिंगल के नये रूप को साथ लाने वाला यह विज्ञापन इस अवसर के लिये उपयुक्त है।’’

यह एक चहुंमुखी अभियान है, जिसका प्रचार सभी प्रमुख टीवी चैनल्स, रेडियो स्टेशन, ओओएच साइट्स और सोशल मीडिया द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!