एंड्राइड प्लेटफार्म पर लाइव उपलब्ध है “महुआ प्लस”

mahua+ logoभौजी नं वन,सुरवीर जैसे उम्‍दा टीवी शो के जरिए काफी कम समय में भोजपुरिया दर्शकों के दिलो में अपनी खास जगह बनाने वाली ‘महुआ प्‍लस’ इस बार अपने दर्शकों के लिए काफी सुलभ तरीके से उपलब्ध है। पहली बार कोई भोजपुरी चेंनल अपने दर्शकों की सुविधा के लिए एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलव्ध है। अब कभी भी कहीं भी महुआ प्लस को एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलव्ध उसके एप्लिकेशन को डाउनलोड कर् लाइव देखा जा सकता है। ‘महुआ प्‍लस’ दर्शकों को ध्यान मे रखते हुए नए – नए फिल्म और गानों के साथ मनोरंजक कंटेंट के लिए प्रचलित है। इसके अलावे इंटरटेनमेंट खबरे जिसमे फ़िल्म की समीक्षा,गाने, सेलेब टॉक इत्यादि, साथ ही विशेष अवसर पर महुआ प्लस पर और भी कई अन्य खास प्रोग्राम दर्शकों की पहली पसंद है।

कुछ दिनों पहले ‘महुआ प्‍लस’ चैनल ने अपना एंड्रॉइड एप्लिकेशन जारी कर् हर दर्र्शकों के पॉकेट तक पहुचने की कोशिस की है जो काफी हद तक कामयाब भी होती दिख रही है। अब तक लाखो लोगो द्वारा इसे डाऊनलोड किया जा चुका है। इसके साथ ही महुआ प्लस भोजपुरी का पहला ऐसा चैनल बन चुका है जो एंड्राइड एप्लिकेशन पर् लाइव उपलव्ध है। उक्त बातों की जानकारी चैनेल के पी आर ओ सर्वेश कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर् दी। महुआ प्लस पर प्रसारित भजन सागर, प्रभु के द्वार, सैर-सपाटा, और एंटरटेनमेंट न्यूज को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्‍तुत किया जा रहा है जो दर्र्शकों को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही फिल्‍मी सितारों से गॉसिप और मिक्‍स मशाला के साथ भोजपुरिया लोकगीत तो दर्र्शकों की पहली पसंद बन चुकी है।

सर्वेश कश्यप
9709058893

error: Content is protected !!