ला. बेतवा क्लब विदिशा द्वारा समपन्न की गई संस्कार कक्षाऐं.

आज लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा मै संस्कार कक्षा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथी एवं वक्ता विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती चारू सक्सेना रहीं! जिन्होंने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार व्यक्त किये, उन्होने धैर्य के साथ अथक प्रयासों से लक्ष प्राप्त करने के गुर बताये, बडों की आग्या पालन, आत्म विश्वास, आत्म ग्यान, स्वयं को मोटीवेट जैसे अनेक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी!
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रुप मे नगर के खुफिया विभाग में नगर निरिक्षक के पद पर आसीन श्रीमती राखी झा शामिल रहीं उन्होने अपने जीवन के अनेक कठिनाइयों एवं उनके निराकरण की जानकारी बच्चों को दी, समय की पाबंदी, वर्तमान युग मे किशोरावस्था की जागरूकता एवं आधुनिक साधनों की सावधानी की जरूरत विषय पर विस्तार से जानकारी दी! उन्होने कहाछात्रा ओं को हर परिस्थिति का सामना अर्जुन की तरह करना चाहिए, ना दीनता ना पलायन !
इस अवसर पर चे. प. ला. के. एन. शर्मा जी उपस्थित रहे, संचालन क्लब अध्यक्ष संध्या सिलाकारी ,सामान्य ज्ञान प्रश्नावली ला. सोनम शर्मा एवं आभार मीना माहेश्वरी द्वारा माना गया!
चूकिं यह अतिम संस्कार कक्षा थी इसलिए स्कूल को सरस्वती जी की प्रतिमा भेंट की गई, अतिथी द्वय एवं प्रचार्य को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये!
कक्षा में 120 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया ,अंत मैं सभी को स्वल्पाहार कराया गया!!
इसी श्रंखला मै मानस शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय डंडापुरा में भी संस्कार कक्षा आयोजित की गई, जिसमे मु. अतिथी एवं वक्ता प्रो. के. के. पंजाबी रहे, जिन्होने सकारात्मक सोच पर अपने विचार व्यक्त किये! आपने कहा कि अन्तर की दिव्यता को बाहर लाना ही शिक्षा का उद्देय हे!
वि. अतिथीला राजकुमार सराफ ने भी विद्यार्थीयों को संबोधित किया,
विशेष अतिथी ला. अलका वर्मा ने समय मेनेजमेंट का जीवन मे महत्व को समझाया, दोनो संस्कार कक्षाओं की अध्यक्षता ला.संध्या सिलाकारी द्वारा एवं संचालन चे. प. ला. के. एन. शर्मा जी द्वारा कियागया, प्राचार्य श्री सुरेश शर्मा जी द्वारा स्वागत् उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, अंत मे क्लब द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, प्रश्नोत्तर में विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया,
इस अवसर पर क्लब सदस्यों में डा़ आरती शर्मा, सोनम शर्मा ,कुसुम सराफ, मिथलेश साहू, अनामिका श्रीवास्तव, पूजा गोयल, सोनाली शर्मा, संगीता राठी आदि उपस्थित रही!!

error: Content is protected !!