16 मार्च को होगा भोजपुरी फिल्‍म ‘घात’ का ट्रेलर लांच

एस बी एन पिक्‍चर्स एंड एस बी ए मोशन पिक्‍चर्स के बैनर तली बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘घात’ का ट्रेलर 16 मार्च को मुंबई में लांच होगा। ये जानकारी आज फिल्‍म के निर्माता दिनेश केसवानी, डिंपल लाल चंदानी और विजय कुमार ने संयुक्‍त रूप से दी। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म ‘घात’ एक बेहतरीन थ्रीलर फिल्‍म है, जिसकी कहानी एकदम ताजी है। फिल्‍म में अंत तक सस्‍पेंस कायम रहेगा और दर्शकों को कुर्सी से हिलने नहीं देगा। इस फिल्‍म में मनोरंजन के सभी मसाले हैं। फिल्‍म का गाना, नृत्‍य और एक्‍शन, सभी नायाब हैं। फिल्‍म ‘घात’ को भोजपुरिया दर्शकों के टेस्‍ट के हिसाब से हमने बनाने की कोशिश की है, मगर इसे हमने वलगैरिटी से दूर रखा है।
वहीं, फिल्‍म के निर्देशक आनंद डी गहतराज ने बताया कि कहानी को इतनी खूबसूरती से बुना गया है कि लोगों को इसे समझने के लिए पूरी फिल्‍म देखनी होगी। फिल्‍म ‘घात’ में अभिनेता सत्‍येंद्र सिंह और भोजपुरिया हॉट स्‍टार पूनम दुबे की केमेस्‍ट्री लाजवाब है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इसमें एक प्‍यारी सी लव स्‍टोरी भी चलती रहेगी। कुछ मिलाकर फिल्‍म में हम सबों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। 16 मार्च को इसका ट्रेलर रिलीज हो जायेगा, उसके बाद जल्‍द ही फिल्‍म के रिलीज का कोई अच्‍छी सी तारीख की घोषणा की जायेगी। फिल्‍म की शूटिंग गुजरात के राजपीपला में की गई है। फिल्‍म में कुल आठ गाने हैं।
गौरतलब है कि फिल्‍म ‘घात’ के लेखक राजेश पांडेय हैं, जबकि सह निर्माता दतातरे उदयगिरी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में सत्‍येंद्र सिंह और पूनम दुबे के अलावा रजनी मेहता, प्रकाश जैश, अक्षय केसवानी, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, नेहा मेहता, आर के गोस्‍वामी, सुनिता सिंह, नीरज यादव, शैलेश राणा, मनोज राणा, साहिल शेख, एडवोकेट राजेश पांडेय, नीतू सिंह व ओम पांडेय (बाल कलाकार), ग्‍लौरी मोहंता, सीमा सिंह और अर्चना प्रजापति मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी। जबकि दिनेश केशवानी फिल्‍म ‘घात’ में गेस्‍ट के रूप में दिखेंगे। फिल्‍म का गीत प्‍यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि धनंजय मिश्रा ने संगीत से इसे सजाया है। वहीं, पप्‍पू खन्‍ना और संजय कोर्वे ने नृत्‍य निर्देशन किया है। डीओपी नरेंद्र पटेल, एडिटिंग गोविंद दुबे और एक्‍शन शहाबुद्दीन शेख का है।

error: Content is protected !!