भोजपुरी फिल्म ‘गदर – 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसके सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। वहीं, शो देखकर हॉल से बाहर आये दर्शकों की मानें तो एक बार फिर से इंडस्ट्री के युवा एक्शन स्टार विशाल सिंह का जलवा फिल्म में खूब देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि फिल्म तो काफी अच्छी थी, लेकिन विशाल सिंह का एक्शन लोगों को खूब भा रहा है। वहीं, विशाल सिंह के फैंस का कहना है कि विशाल ने इस फिल्म में काफी कुछ नया और अलग किया है, जो रोमांचित करता है।
बता दें कि ‘गदर – 2’ चर्चित निर्देशक रामाकांत प्रसाद की फिल्म है, जिसके बारे में फिल्म रिलीज से पहले ही ट्रेड पंडितों ने कहा था कि रामाकांत प्रसाद और विशाल सिंह की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी, जो सच होता प्रतीत हो रहा है। यह फिल्म आज बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जहां इसे शानदार ओपनिंग मिली है। इस बारे में खुद विशाल सिंह का कहना है कि फिल्म काफी अच्छी है और लोगों को पसंद भी आ रही है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक होगी। दर्शकों ने जो प्यार मुझे पहले दिन दिया है, मैं चाहूंगा वे इसे आने वाले दिनों में बना कर रखें।
विशाल ने इस फिल्म को भोजपुरिया दर्शकों के लिए रामनवमी का तोहफा बताया और कहा कि भागवान श्री राम की कृपा से यह फिल्म खूब चलेगी। आज तक उन्होंने ऐसी फिल्म नहीं की थी। फिल्म काफी अच्छी है। इसके डायलॉग, गाने, एक्शन, रोमांस, इमोशन इतने लाजवाब हैं कि दर्शकों को यब खूब पसंद आयेंगे। इसके अलावा ‘गदर – 2’ की मेकिंग नई और उन्नत तकनीक की मदद से की गई है। मुझे इस फिल्म को करते काफी मजा आया और रामाकांत प्रसाद से बहुत कुछ सीखने को भी मिला।
गौरतलब है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म ‘गदर – 2’ के निर्माता संजय राजपूत, निर्देशक रामाकांत प्रसाद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म में विशाल के अलावा माही खान, किशन राज, सन्नी सिंह, काजल मिश्रा, निशा दुबे, इशिता पांडेय, राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। लिरिक्स अशोक कुमार दीप, प्यारे लाल यादव कवि जी, विनय बिहारी और पवन पांडेय ने लिखा है, जिसमें संगीत खुद निर्देशक रामाकांत प्रसाद ने दिया है।
