राजधानी भोपाल में एक ही दिन में दो मंचों पर हुआ निमाड़ का गणगौर नृत्य

अनिमेष उपाध्याय ने कालमुखी खण्डवा के 15 कलाकारों के साथ गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया। ओलंपिक थियेटर के आयोजन के समापन अवसर पर दि 28 मार्च 2018 को अनिमेष उपाध्याय ने कालमुखी खण्डवा के 15 कलाकारों के साथ निमाड़ का प्रसिद्ध गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया। एक ही दिन में उन्होंने दो अलग अलग मंच भारत भवन व रवींद्र भवन पर प्रस्तुतियां दी। दोनो ही मंचो पर खूब सराहना अर्जित की। तालियों से उत्साह वर्धन किया। गायन साधना उपाध्याय के निर्देशन में आरती बरकने ने किया। नृत्य अनिमेष उपाध्याय के निर्देशन में भावना. मानसी. नैनसी. अंजली. रश्मि . व विकास सूर्यवंशी भोला व जितेंद्र कालमुखी ने किया । वादन गौरीशंकर सेन व मनोज सावनेर ने प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!