चलो आज कुछ करना है

विदिशा टीलाखेड़ी में कुछ दिन पूर्व आगजनी से एक घर जलकर कर खाक हो गया था….पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया ग्रुप……विगत दिनों आगजनी पीड़ित परिवार का घर और सारा सामान जलकर खाक हो गया था…घटना में महिला और उसकी बेटी भी झुलस गई थी….घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था….विगत 15 दिनों घर के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे….पीड़ित परिवार की आवाज प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन ने नही सुनी …..चलो आज कुछ अच्छा करते ग्रुप ने पीड़ित परिवार की सहायता….पीड़ित परिवार को खुले मे न रहना पड़े इसके लिए 6 टीन, 3 पाइप , रजाई गद्दे, मटका ,सीमेंट, धूप गर्मी से निजात दिलाने के लिए ग्रीन मेट दी…… ओर भी घरेलू सामान पीड़ित परिवार को भेंट किया…..वही पीड़ित परिवार का कहना है कि हमने मदद के लिए प्रशासन को अवेदन दिए लेकिन हमारी आज तक कोई सुनवाई नही हुई न कोई मुआवजा मिला…चलो आज कुछ करता है ग्रुप के सदस्यों का माना आभार….

error: Content is protected !!