अलीगढ़। अलीगढ़ ताला नगरी के नाम से मशहूर और सर सैयद अहमद खां की नगरी मैं पिछले बीस महीने से तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय को सुपर सलेक्शन ग्रेड मिलने पर मनोज अलीगढ़ी ने बुका भेंट कर बधाई दी है। श्री राजेश कुमार पाण्डेय वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपनी साफ स्वच्छ छवि तथा अपने कर्तव्य निष्ठा के प्रति समर्पित अब तक पुलिस सेवा में रहते हुए चार गैलेंट्री अवार्ड और एक राष्ट्रपति द्वारा पुरूस्कार के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी उन्हें पुरूस्कृत किया गया है। वहीं कबीर कोशिक के निर्देशन मंे बनाई गई फिल्म ‘शहर‘ नाम की फिल्म जिसमें अरशद वारसी ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई है। उन्हेने इस भूमिका में राजेश कुमार पाण्डेय एसपी एसटीएफ और सत्येन्द्र वीर सिंह का विेशेष योगदान रहा है। 27 अप्रैल की रात को गृह विभाग द्वारा उन्हें सुपर सलेक्शन ग्रेड मिलने की जानकारी हुई तो वरिष्ठ फोटो जनर्लिस्ट मनोज अलीगढ़ी को हुई तो उन्होंने एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय को ग्रेट मिलने को लेकर बधाई दी शनिवार को राजेश कुमार पाण्डेय ने आगरा जाकर एडीजी अजय आनंद से औपचारिक भेंट की इस अवसर पर एडीजी अजय आनंद ने उन्हें कॉलर बैंड और स्टॉल लगाकर ग्रेड मिलने को लेकर बधाई दी। इस मौके पर पीआरओ सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार, अनुराग, अंकित, प्रद्वुम्न भूषण शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Manoj Aligadi
Photo Journalist
Aligarh-202001
UP State
Mob 09319455999, 09639455999