जहां देशभर में आईपीएल की धूम है, वहीं मुंबई में इन दिनों एक अलग ही तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट का नाम मुंबई क्रिकेट स्टार सुपर सिक्सेज है, जो हांगकांग सुपर सिक्सेज से इंस्पायर्ड है और इस लीग को सबसे ज्यादा फॉलो भी किया जा रहा है। यह अपने आप में एक अनोखे तरह का क्रिकेट है, जो युवाओं को स्पोटर्स के जरिये फिटनेस, फ्रेंडशिप, बांडिंग जैसे चीजों के लिए इनकरेज करता है। इस लीग का फिनाले में संगीतकार अनु मलिक भी शामिल होंगे।
मुंबई क्रिकेट स्टार सुपर सिक्सेज में ओनर्स विजय कंधारी और जुनैद शरीफ के अनुसार, ‘आज लोगों की बिजी शेड्य़ल वाली लाइफ के बीच इस तरह की पहल सराहनीय है। इस लीग का मकसद पैसे कामने से ज्यादा युवाओं को अपने टफ शेड्यूल में ड्रग जैसी चीजों की ओर आकर्षित होने से रोकना है। अब युवाओं में भटकाव की स्थिति कम होगी। वे अपना स्ट्रेस इस लीग से जुड़ कर कम कर सकते हैं। हेल्थ और फिटनेस इसका प्रमुख गोल है, जो लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं।
मालूम हो कि मुंबई क्रिकेट स्टार सुपर सिक्सेज में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनका नाम है – कंधारी किंग्स, ऑल मोनस्टर्स, लायकंस, लाला जी लायंस, सप्फीर कंस्ट्रक्शन, स्ट्रीकिंग्स शार्क, वजीर इंडिया और मून लाइट क्लब। इस लीग में सारे मैच 6 ओवर के होते हैं, जो नाइट में खेले जाते हैं। जल्द ही क्रिकेट के बाद फुटबॉल का लीग भी आयोजित किया जायेगा। मुंबई क्रिकेट स्टार सुपर सिक्सेज को स्पोर्टिनो इवेंटस, मि. काजमी टी मर्चेंट और मि. जीशान अली आर विकल एग्जीक्यूट कर रहे हैं ।