मोहन भागवत दिल्ली में, तय करेंगे गडकरी का भविष्य!

मोहन भागवत दिल्ली में, तय करेंगे गडकरी का भविष्य!

गौरतलब है कि संघ नितिन गडकरी को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर अपनी सहमति पहले ही जता चुका है। लेकिन बीते कुछ दिनों में जिस तरह से गडकरी पर आरोप लगे हैं और उन्होंने जो विवादास्पद बयान दिए हैं उससे लगता है कि संघ अब उनकी जगह पर दूसरा अध्यक्ष बनाने पर विचार कर सकता है। हाल ही में गडकरी स्वामी विवेकानंद पर दिए अपने बयान के बाद कई पार्टियों के निशाने पर आ गए थे। वहीं इससे पहले आईएसी के अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद संघ ने कहा था कि गडकरी को अपने को पाक-साफ साबित करना चाहिए।

इससे पहले संघ की तरफ से कहा गया था कि भाजपा ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में कोई फैसला लेगी इससे संघ का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन पार्टी के अंदर गडकरी के खिलाफ हो रही सुगबुगाहट ने इस बात को हवा दी है कि भागवत का दिल्ली आना यूं ही नहीं है बल्कि वह गडकरी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति का नाम पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए आगे कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वह पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

error: Content is protected !!