कांग्रेस का इरादा अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके ही घर में चौंकाने का है। कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में
अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रहा है अगले दो दिनों में कांग्रेस 20 शहरों में 20 सभाएं करने जा रही है । आनंद शर्मा, योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी, भरत सोलंकी, दिनशॉ पटेल, ऑस्कर फर्नाडीस और मणिशंकर अय्यर जैसे दिग्गज नेता गुजरात में सभाएं करेंगे।
आज यानी 10 नवंबर को 10 सभाएं होंगी और रविवार को भी अलग-अलग शहरों में 10 सभाएं होंगी। कांग्रेस सिर्फ दो दिन में गुजरात की चुनावी जमीन को पाट देना चाहती है। गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को वोटिंग होनी है, लेकिन अब तक राहुल के प्रचार करने के संकेत नहीं मिले हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि महासचिव राहुल गांधी चुनाव प्रचार में उतरेंगे या नहीं।