दुर्घटनाओं को रोकने दोपहिया वाहनों को पुष्प माला पहनाकर दी गई समझाइश

नौगांव [छतरपुर] 16 मई 2018 जीवन है बहुमूल्य पल भर की सावधानी मौत से बाहर निकाल सकती है इन विचारों को ले करके बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने आज नौगांव चरखारी रोड पर दोपहिया मोटरसाइकिल बालों को हाथ जोड़कर रोका और उनको पुष्प माला पहनाकर यातायात नियमों के बारे में तथा जीवन है बहुमूल्य बहुत जरूरी है सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए बहुत से दो पहिया वाहन चालाक इस डर से नहीं रुके कि वह हेलमेट नहीं लगाए थे बहुत से वाहन चालक वाहन के दस्तावेज पूरे लेकर यात्रा नहीं करते हैं लेकिन जो वाहन चालक सावधानियों तैयारी से चलते हैं उनका जीवन सुरक्षित रहता है उनको नौगांव बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बड़े इत्मीनान से हाथ जोड़कर और प्रार्थना के साथ समझाया कि जीवन में यात्रा करते समय थोड़ी सी सावधानी बहुत बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया वाहन चलाते समय दूर दृष्टि रखें स्पीड ब्रेकरों का ध्यान रखें चार पहिया वाहनों यात्रियों से दूर से यात्रा करें हेलमेट लगाकर यात्रा करें तथा रात्रि के समय लाइट डिपर का सही उपयोग करें वाहन की पटरी के आजू बाजू गड्ढे रास्ता देख कर ही बाहर उतारें, वाहन में दो व्यक्ति 2 बच्चे से अधिक बैठा का यात्रा न करें समय-समय पर वाहन की रिपेयरिंग कराते रहें कुछ चार पहिया वाहनों के ड्राइवरों से उन्होंने अनुरोध किया कि वह सीट बेल्ट लगाएं तथा मैदानी इलाकों में वाहन को इतनी रफ्तार में चलाएं जिससे कोई जानवर या बच्चा व्यक्ति आने पर वाहन को नियंत्रित किया जा सके I
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने वाहन चलाने के नियम एवं हमेशा बाएं हाथ पर चले तथा मुड़ने के पहले डिपर या हाथ के इशारे से मुड़ने का संकेत आवश्यक रूप से देना चाहिए है अचानक लापरवाही से होने वाली अकाल मौत वो दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संतोष गंगेले कर्मयोगी समाजसेवी द्वारा इस प्रकार का अभियान चलाकर आमजन में जागरूकता पैदा करना एवं अकाल मौतों से बचने के लिए निस्वार्थ भावना से समाज सेवा की जा रही है ऐसे जन जागरण स्थानीय प्रशासन को आयोजन आम सड़कों पर लगाना चाहिए इस प्रकार के सराहनीय प्रयास की राह चलते लोगों ने सराहना की है दोपहिया वाहन चालक श्री प्रेम नारायण तिवारी फोटोग्राफर ने कहा कि मेरे जीवन में यह पहला अवसर है जब किसी सामाजिक व्यक्ति ने इस प्रकार का अभियान व्यक्तिगत रूप से चलाकर सम्मान के साथ निवेदन किया हम सभी को ऐसे सामाजिक व्यक्ति के वचनों को और विचारों को जीवन में उतार कर अपने जीवन का महत्व समझते हुए सुरक्षित वाहन सुरक्षित यात्रा सुरक्षित जीवन को लेकर चलना चाहिए

error: Content is protected !!