आज शाम को रिलीज होगा भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ का ट्रेलर

सिंगर – एक्‍टर प्रमोदी प्रेमी और भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ का ट्रेलर आज शाम को मुंबई में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान रिलीज होगा। इसकी जानकारी देते हुए फिल्‍म के निर्माता पप्‍पू पांडेय ने कहा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है। गाने, कहानी और संवाद इस फिल्‍म का मजबूत पक्ष है, जिसे उम्‍दा बनाने में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे मनोज टाइगर, नागेश मिश्रा, अयाज खान समेत तमाम लोगों ने बेहद अहम भूमिका है। खासकर निर्देशक रवि सिन्‍हा ने अपने विजन से इसे और आकर्षक बना दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रमोद प्रेमी और अजंना सिंह की केमेस्‍ट्री लोगों को आकर्षित करेगी। जबकि पूनम दूबे का एक्‍शन भी लोगों को पसंद आयेगा। कुल मिलाकर यह सामाजिक इंटरटेंमेंट पर आधारित फिल्‍म है।
बता दें कि सिने प्राइम वर्ल्‍ड के एसोसिएशन और द सिनेमा प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे, मनोज टाइगर, नागेश मिश्रा, अयाज खान मुख्‍य भूमिका हैं। फिल्‍म के निर्देशक रवि सिन्‍हा और निर्माता पप्‍पू पांडेय हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म की कहानी राजेश पांडेय ने लिखी है ।जबकि डॉ अलोक रंजन पांडेय के कंसेप्‍ट पर बन रही फिल्‍म ‘मुन्‍ना मवाली’ के खूबसूरत गीत डॉ सागर, सुमित चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सुधाकर स्‍नेह‍ औरअरूण बिहारी ने लिखे हैं, जिसमें संगीत सुधाकर स्‍नेह ने दिया है। स्‍टोरी रेखा पांडेय, स्‍क्रीनप्‍ले राजेश पांडेय और डायलॉग सुरेंद्र मिश्रा का है। डीओपी जहांगीर सैयद, एडिटिंग गोविंद दुबे, एक्‍शन इकबाल सुलेमान, कोरियोग्राफी रामदेवन और रिकी गुप्‍ता का है। इस औसर पर निर्माता पप्पू पांडेय का जन्मदिन भी मनाया जायेगा !

error: Content is protected !!