एक ट्रक राहत सामग्री केरल बाढ़ पीड़ितों हेतु रवाना की

आज जैन मिलन गुरुवर संघ फन एंड फंड ग्रुप एवं चलो आज कुछ अच्छा करते हैं
ग्रुप के संयुक्त संग्रह द्वारा एक ट्रक राहत सामग्री केरल में आई भीषण
बाढ़ पीड़ितों हेतु रवाना की गई शाम 6:00 बजे आदरणीय sp विनीत कपूर एवं
नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन जी द्वारा हरी झंडी देकर ट्रक को रवानगी
दी गई ट्रक में लगभग 65 बोरी चावल 30 कार्टून नए कपड़े 5 बोरी नमक 500
पैकेट सेनेटरी आइटम 5000 टैबलेट पेन किलर बुखार इन्फेक्शन आदि की 1000
ट्यूब फंगल एवं पानी के इंफेक्शन से बचने वाली 1000 बिस्किट के पैकेट 100
बाल्टी मग 100 टॉर्च 500 प्लास्टिक चटाई इसके अलावा 10 कार्टून विभिन्न
तरह की राहत सामग्री रवाना की गई सामग्री देने में मुख्य रूप से गौरव जैन
शिशिर जैन मनीष सिंह आई राजीव जैन चित्रांग राजेश पाटोदी विशाल सिंघई
रितेश आशीष थे पंकज संदीप निरंजन सौरभ सोहेल ऋषभ प्रतिभा मनोज गोहिल
अनिरुद्ध ज्योति पुनीत आकाश पंकज रोहित अमित गरिमा वैभव मनीष मस्करी
गिरीश जैन एवं पंकज अग्रवाल….

error: Content is protected !!