भोजपुरी‍ फिल्‍म ‘परदेस’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं अभिनेता रूपेश आर बाबू

मशहूर अभिनेता रूपेश आर बाबू इन दिनों अपनी भोजपुरी फिल्‍म ‘परदेस’ को लेकर काफी आशान्वित हैं और यही वजह है कि आज फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त है। इस फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों मनाली के खूबसूरत वादियों में चल रही है, जिसको पदम गुरूंग निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्‍म के निर्माता शाहिद शम्‍स हैं, जो इस फिल्‍म में लीड एक्‍टर के रूप में नजर आयेंगे। लेकिन रूपेश आर बाबू की फिल्‍म में काफी महत्‍वपूर्ण भूमिका है। उनका किरदार ही इस कहानी को पूरा करता है, इसलिए रूपेश अपनी फिल्‍म लेकर बेहद संजीदा रहते हैं और अपना सौ परसेंट देने का हर संभव प्रयास भी करते हैं।

फिल्‍म को लेकर रूपेश आर बाबू ने कहते हैं कि कुछ फिल्‍मों की कहानी ऐसी होती है, जो आपके दिलो दिमाग में बस जाती है। ऐसा ही कुछ मेरी आने वाली फिल्‍म ‘परदेस’ के साथ है। मुझे इस फिल्‍म की कहानी काफी पसंद आई। यह मेरी खुशनसीबी है कि मुझे फिल्‍म ‘परदेस’ करने का मौका मिला। फिल्‍म देखकर लोगों को किंग खान यानी शाहरूख खान की फिल्‍म की कुछ चीजें याद आयेंगी। मगर यह उसका सिक्‍वल नहीं है न ही उससे इंस्‍पायर्ड है। लेकिन इंटरटेमेंट का लेवल एकदम हाई होगा। उन्‍होंने कहा कि शाहिद शम्‍स जितने अच्‍छे निर्माता हैं, उतने ही अच्‍छे अभिनेता हैं। उनके साथ काम करके मुझे काफी मजा आ रहा है।

बता दें कि अभिनव आर्टस और एम जी फिल्‍म प्रोडक्‍शन प्रजेंटस फिल्‍म ‘परदेस’ अगले साल सिनेमाघरों में आ सकती है। इस फिल्‍म में शाहिद शम्‍स, रूपा सिंह, आनंद मोहन, रूपेश आर बाबू, गुंजन कपूर और विनय बिहारी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म का लिरिक्‍स और म्‍यूजिक विनय बिहारी ने ही बनाया है। फिल्‍म के सह निर्माता मुकेश कुमार गुप्‍ता हैं, जिनको फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। वहीं निर्देशक पदम गुरूंग भी दावा करते हैं कि यह फिल्‍म भोजपुरी की सबसे नायाब फिल्‍म होगी।

error: Content is protected !!