बच्चों की प्रतिभा की पहचान कर प्रोत्साहित करें-अमिताभ शर्मा

जैन सोशल ग्रुप ने दीपावली मिलन समारोह में सौम्या शर्मा का किया सम्मान
विदिषा 20 नवम्बर 2018/जैन सोशल ग्रुप विदिशा का दीपावली मिलन समारोह कुसुम देवी मेरिज गार्डन में पारस म्यूजिकल ग्रुप के गीत-संगीत की मोहक प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। ग्रुप पीआरओ समता जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदीप जैन द्वारा प्रस्तुत नवकार महामंत्र व नन्ही गायिका नुपुर पचोरी द्वारा गाए गए भजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मधुसूदन पचोरी, ऋषि शर्मा, गजेंद्र शर्मा व नन्ही गायिका सुमिधा श्रीवास्तव ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। वहीं आनंदम् विभाग के स्टेट मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव ने हास्य व्यंग्य से ओतप्रोत प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विदिशा को स्टार प्लस चैनल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाली नगर-क्षेत्र-प्रदेष गौरव-सेलेब्रेटी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा का आशीषमयी स्वागत ग्रुप के मार्गदर्शक इंजी. अशोक मानोरिया, डॉ. केसी बागरेचा व इंजी. सुरेन्द्र जैन ने किया। अभिनंदन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन, अध्यक्ष राजेश जैन, उपाध्यक्ष प्रो. संजय जैन, सचिव मीनाक्षी जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व झोनकोर्डिनेटर अरुण जैन, पीआरओ समता जैन, विमल प्रकाश तारण एड. व सुनील सिंघई ने भी सौम्या शर्मा का तिलक, माला व स्मृति चिह्न भेंटकर अभिनन्दन किया। सौम्या शर्मा के गुरु आशुतोष पाठक का स्वागत विवेक जैन व अनूप जैन ने किया। सौम्या के पिता अमिताभ शर्मा का स्वागत डॉ. पौरष जैन व अनिल जैन ने किया।
सौम्या शर्मा ने दूरध्वनि व वाद्य यंत्रों के सहयोग के बिना 3 गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने आश्चर्य भाव व शांत वातावरण निर्मित कर सुना व अंतर्रात्मा से सराहा। इस अवसर पर सौम्या के पिता अमिताभ शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर में अनेक प्रतिभाएं हैं, बस आवश्यकता है कि अपने बच्चों के भविष्य का सपना आप स्वयं ना देखें, बल्कि उनकी प्रतिभा (टेलेंट) को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करें, तो बच्चे अपनी रुचि के ध्येय को पूरा कर हमें गौरवान्वित करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राकेश जैन ने अतिथियों का परिचय दिया। सभी अतिथियों को तिलक लगाकर अंशिका गोयल, यशी सिंघई व नैन्सी जैन ने स्वागत किया व पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर आयोजित मनोरंजक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राकेश जैन को श्रीमती सरिता मानोरिया व आशा तारण ने भेंट किया व द्वितीय स्थान पर रहीं अनुभा जैन को डॉ. रवि जैन व डॉ. मनु जैन ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार महेश जैन, स्वर्णलता जैन, सारिका बड़कुर, शांति देवी जैन, ऋषभ गोयल, संध्या सिंघई, अजीत जैन, मनीषा जैन, आरती जैन, किरण जैन, सुधा जैन, सुधा जैन पुरा, आशा जैन, पवन जैन, सीमा जैन ने विशेष योगदान दिया। आभार प्रदर्षन मीनाक्षी जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य बड़ी संख्या में परिवार सहित उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!