महाराजपुर [छतरपुर ] 15 दिसम्बर 18 प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतिभा पर्व का आज सम्पूर्ण प्रदेश के साथ महाराजपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौरारी माध्यमिक शाला , गढ़ी -मलहरा की शिक्षण संस्थाओ में भी प्रतिभा पर्व बड़ी उल्लास हर्ष के साथ संपन्न हुआ।
शासकीय माध्यमिक शाला गौरारी में एक दर्जन से अधिक बच्चो ने बाल सभा के दौरान अपनी प्रतिभाओ के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर अनेक बेटिओ ने गीत ,कविताओं नृत्य को दिखाया। इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल गढ़ी -मलहरा में कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चो ने आयोजन अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी की उपस्तिथि में अपनी प्रतिभाओ को दिखाया . इस अवसर पर बेटिओ के पद पूजन उनका सम्मान किया गया। इस संस्था के सम्मानित छात्र छात्रों को साहित्य दिए गए.
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने गौरारी के शिक्षक श्री कमलेश कुमार चौरसिया श्री अकरम खान परमलाल चौरसिया सहित सभी शिक्षकों ,गढ़ी मलहरा प्राचार्य श्री शशांक रंजन चौरसिया की पहल पहल पर खाना बनाने बाली दो रसोइयो को संस्था में बेटी कलावती अहिरवार सिवनी दिशा विश्वकर्मा भैया गोविन्द कुशवाहा गजेंद्र कौदर रोहित अहिरवार को साहित्य सामग्री के साथ सम्मानित किया गया.
