मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब को फांसी देने के बाद बौखलाए लश्कर ए तैयबा ने कहा है कि वह भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देकर कसाब की फांसी का बदला लेगा। कसाब की फांसी के बाद लश्कर के कमांडर ने एक समाचार एजेंसी को फोन पर इसकी धमकी दी है।
लश्कर ने कसाब को हीरो बताते हुए कहा है कि वह उस तरह के कई और युवाओं को भारत में हमले के लिए प्रशिक्षित करेगा और भारत द्वारा उठाए गए कदम का बदला लेगा। आतंकी संगठन ने यहां तक कहा है कि कसाब इस राह पर चलने वालों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। लश्कर का यह बयान भारत में कसाब को फांसी दिए जाने के कुछ देर बाद आया है। वहीं कसाब को फांसी दिए जाने पर पाकिस्तानी तालिबान ने आश्चर्य जताया है।