बोर्ड परीक्षा के विधार्थीओ को समयबद्ध तरीके से अध्ययन करने से सफलताएं मिलेगी -कर्मयोगी
पलेरा [टीकमगढ़ ] -20 दिसम्बर 18 -मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा 1 मार्च से हाई स्कूल बोर्ड़ की परीक्षाएं शुरू हो रही है इसलिए प्रत्येक विधार्थीओ को अपनी सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। बर्तमान समय के अनुसार छात्र जीवन में विद्यार्थी को समय का अत्यधिक ध्यान रखना चाहिए। जो विद्यार्थी समय का सदुपयोग करना नहीं समझते है उनको असफलताओ और परेशानिओ का सामना करना होता है समय निकलने के वाद छात्र अपने जीवन ने नकारात्मकता को ग्रहण करते है जिस कारण विफलता ही हाथ लगती है। बोर्ड परीक्षा के विधार्थीओ को समयबद्ध तरीके से अध्ययन करने से सफलताएं मिलेगी
उपरोक्त विचार बुंदेलखंड के समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने शासकीय हैं स्कूल टौरिया विकाश खंड पलेरा जिला टीकमगढ़ शिक्षण संस्था में एक विचार गोष्ठी का आयोजन बोर्ड परीक्षा की तैयारी विषय को लेकर की गई। इस गोष्ठी में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कुमारी अंजू देवी राय हिमांशु मिश्रा कीर्ति राय रौशनी कुशवाहा दीक्षा जायसवाल कुमारी राजकुमारी रजक बेटिओ के पद पूजन और सम्मान किया। विचार गोष्ठी में स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विचार रखें। परीक्षा की तैयारी के बारे में जन जागरूकता विचार गोष्ठी में विस्तार से समझाया गया।
. इस अवसर पर बच्चो को समझते हुए उन्होंने कहा जी जीवन में नैतिक शिक्षा की अतिआवश्यकता होती है इसलिए भारतीय संस्कृति को बचने आदरभाव सम्मान सुरक्षा साहस को भी स्थान मिलना चाहिए। नशा और दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों पर भी चर्चा की। प्राथमिक पाठशाला चपरन, मड़ोरी शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया ,शिक्षण संस्थाओ में भी विभिन्न बिषयो को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत विधार्थीओ को जन जागरूकता की गई। इसके पूर्व बखतपुरा शासकीय माध्यमिक शाला में भी बच्चो को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया। शिक्षक संतोष राय लालाराम चड़ार महेंद्र सिंह राजपूत अवधेश कुमार दीक्षित नीलम अहिरवार। बखतपुरा के शिक्षक जुगलकिशोर अहिरवार श्याम सुन्दर शर्मा कैलाश नारायण तिवारी गोरेलाल कुशवाहा ने आयोजन की सफलता के लिए अतिथि संतोष गंगेले का आभार व्यक्त किया।
की उपस्तिथि में नशा मुक्ति , दहेज़ दानव को रोकने पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे आस -पास के बुजुर्ग बरिष्ठ नागरिको ने अपने अपने विचार रखें। समाज सेवी संतोष गंगेले ने ग्रामीणों को विस्तार से समझाया और जागरूक नागरिक बनकर सामाजिक कार्य करने की अपील की।
