जैतपुर [महोबा ] 21 दिसम्बर 18 -बेलाताल जैतपुर राजकीय इन्टर काँलेज में परीक्षा की तैयारी कैसे करें बिषय को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस गोष्ठी का संचालन शिक्षक श्री के डी उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य श्री शंकर दयाल अनुरागी शिक्षक श्री महिपत यादव भीष्म सिंह मोहन सिंह कुशवाहा उपस्थित रहें।
गोष्ठी का शुभारम्भ बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कुमारी सुषमा अंजली बंदना तीन बेटिओ के पद पूजन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपने विचार रखते हुए कहा की विद्यार्थीओ को अपने जीवन में सकारात्मकता को ग्रहण करना चाहिए तभी सफलताएं मिलती है। जो विधार्थी समय सारणी के साथ अपने लक्ष्य को लेकर शिक्षा ग्रहण करते है ऐसे विधार्थी अपनी सफलताएं प्राप्त करते है। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति और संस्कारो ,नैतिक शिक्षा , नशा मुक्ति ,दुर्घटनाओं जैसे बिषय पर भी विस्तार से समझाया गया. संस्था के 5 विधार्थीओ को उत्तम कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने दान स्वरुप दो बातें कही की बुरे विचारो और क्रोध को मुझे दान कर सभी बच्चे निर्मल मन के साथ जीवन व्यतीत करें।