निर्मल मन से ही विद्यार्थियों में सकारात्मक विचार आते हैं

संतोष गंगेले
चरखारी महोबा गत दिवस स्थानीय राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज चरखारी में एक विचार गोष्ठी संस्कार और शिक्षा की सफलता का आयोजन संस्था के प्रिंसिपल श्री बीके शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस विचार गोष्ठी में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री विजय यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था में अध्ययनरत कुमारी किरण कुमारी जूही कुमारी काजल सबरीना कोशर कुमारी मनोरमा तिवारी के पद्य पूजन के साथ शुभारंभ हुआ
विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता संतोष गंगेले कर्म योगी ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का पतन हो रहा है जिसे रोकने के लिए विद्यार्थियों का सहारा लेकर भारतीय संस्कृति बचाने जन जागृति अभियान एवं गोष्ठियों का सहारा लिया जा रहा है प्रत्येक विद्यार्थियों का मन निर्मल होना चाहिए तथा सकारात्मक विचार हृदय में आने से व्यक्ति का चरित्र निर्माण होता है ऐसे कार्यों में समय रहते यदि भारत के नागरिक भारतीय संस्कृति बचाने में अपनी सहभागिता आवश्यक रूप से दर्ज कराएं समय-समय पर घर परिवार समाज और शिक्षण संस्थानों में सामाजिक समरसता एवं भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण आयोजन होना चाहिए अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान तथा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नशा से दूर रहने के लिए अनेक उदाहरण और विचार दिए गए
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज चरखारी के प्रिंसिपल जोकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य श्री बीके शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति बचाने के लिए समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी जी ने जो प्रयास किया है उसमें आम नागरिकों जनप्रतिनिधियों और मीडिया बंधुओं को सहयोग करना चाहिए कार्यक्रम में प्रोफेसर सुश्री अर्चना जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में जन जागरण एवं विचार गोष्ठियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति बचाने में लगे संतोष गंगेले कर्म योगी एक युग पुरुष साबित होंगे इस अवसर पर प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता ने बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य समरसता समाज नशा भारतीय संस्कृति जैसे विषयों पर उत्तम विचार देने के लिए संतोष गंगेले का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में लगभग 35 छात्राओं ने भाग लिया सभी को मुख्य अतिथि संतोष गंगेले कर्म योगी ने सहायक सामग्री देकर उनका सम्मान किया
बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी ने आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र चरखारी संस्था में प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों को भारतीय संस्कृति नैतिक शिक्षा एवं राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए संकल्प दिलाया साथ ही नशा के दुष्परिणाम तथा अकाल मौत से बचने के लिए दुर्घटनाओं की सावधानियों पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर आईटीआई की छात्राएं कुमारी रचना विश्वकर्मा शबनम सोनम यादव श्वेता सिंह प्रियांशी बेटियों का पद पूजन कर सम्मान किया नरेंद्र सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरखारी जनपद महोबा शिक्षण संस्थान में विचार गोष्ठी के माध्यम से लगभग 300 बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा और संस्कार विषय पर संतोष गंगेले द्वारा समझाया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़वासन नगर चरखारी शिक्षण संस्था में शिक्षक राम सिंह राजपूत की उपस्थिति में बच्चों को मोटिवेशन ते हुए बच्चों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत मानसिक स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा ओं के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अनेक मंत्र दिए गए

error: Content is protected !!