डॉ. सुनील राजपूत के स्वागत में उमड़ा युवाओं का हुजूम

आगरा। भारतीय जनता पार्टी आगरा शीर्ष नेतृत्व द्वारा डॉ.सुनील राजपूत को जिलामंत्री भाजपा बनाये जाने पर युवाओं में भारी खुशी देखी गयी।ढोल नगाड़े बजाते हुए गांव दहतोरा में उनका भव्य स्वागत किया गया। युवाओं द्वारा वीरांगना अवन्तिवाई पार्क में लगी अवन्तिवाई लोधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया। भारी संख्या में युवा उनके निवास पर बधाई देने पहुंचने लगे । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलामंत्री डॉ.सुनील राजपूत का शुक्रवार गांव दहतोरा में भव्य स्वागत किया गया डॉ.सुनील राजपूत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बार फिर हमारे सामने परीक्षा की घड़ी है। कार्यकर्ता भारत को विश्व गुरु बनता देखना चाहते है तो एक बार पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार को बनवाने के कार्य मे जुट जाएं । प्रतिदिन आम जनता के बीच केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करें और जन सामान्य को भाजपा व राष्ट्र विचार जोड़ें ।
सभी कार्यकर्ताओं वह गांव वासियों का स्वागत व सम्मान के लिए धन्यवाद दिया ।
भाजपा नेता अभिषेक लोधी ने बधाई देते हुए कहा कि युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए । उम्मीद जतायी सभी के प्रिय डॉ.सुनील राजपूत बेहतर काम कर एक अलग छवि के रूप में बेहतर नेता बनकर उभरेंगे।
भाजपा नेता पवन चौधरी ने बताया कि डॉ.सुनील राजपूत जी सभी के साथ रात दिन ओर हमेशा सभी के साथ खड़े रहते है और युवाओं में बहुत खुशी के लेहर है उनका हमेशा प्यार मिलता है सर्व समाज के दुलारे है सभी समाज उनको प्यार करता है। सभी लोगो के प्रेरणासोत्र है।
बधाई देने में अभिषेक लोधी, विष्णु मुखिया, पवन चौधरी, वीरेंद्र राजपूत, अमित बघेल, बीएस बघेल, यशपाल राजपूत, संतोष, राकेश लोधी, भूरी सिंह राजपूत, राहुल राजपूत, ठा.प्रशांत सिंह, दीपक राजपूत, प्रथ्वी राजपूत, मनोज, मुख्य रूप से गाँववासी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!