आग के कहर से दस घर जलकर राख

समस्तीपुर:  बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगडा बल्लोचक टोला में कल देर रात अचानक लगी आग से दस घर जलकर खाक हो गए हैं। इस हादसे में एक महिला की जलकर मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पगडा बल्लोचक टोला में कल रात दीये से एक झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही आग ने निकट के नौ अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस घटना में घर में सो रही 50 वर्षीय मंगली देवी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि इन घरों में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गए। सूत्रों ने बताया कि बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पालिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ओर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

error: Content is protected !!