जयश्री तिवारी खण्डवा आवार्ड इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में सम्मान

खंडवा की लेखिका ,गायिका एवं समाज सेविका जयश्री तिवारी को भोपाल में संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज मैं तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एशिया के सबसे बड़े अवार्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया । यह अवॉर्ड उन्हें लीडिंग सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए दिया गयाl इसके अलावा उन्हें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस फॉर नेचरोपैथी एंड योगा के लिए भी प्रमाण पत्र दिया गया l। इस कार्यक्रम में,मलेशिया , इंडोनेशिया के विभिन्न देशों से आए हुए चिकित्सक एवं योग शिक्षकों ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा व योग हमने भारत से सीखा है और भारत ही उनका गुरु है इसलिए हमें भारत आना बहुत अच्छा लगता है । मेडिसिन फ्री वर्ल्ड बनाने के लिए विभिन्न देशों के डॉक्टर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं l वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी ने जय श्री तिवारी से थिसिस मांगी है । पीएचडी डिग्री के लिए l जयश्री तिवारी की इस उपलब्धि पर सद्भावना मंच खंड़वा .मध्य प्रदेश लेखक संघ . ईकाइ खण्डवा. नर्मदा अंचल व हेमंत उपाध्याय . सचिव निमाड़ लोक संस्कृति न्यास . खंडवा विभिन्न समाजजनों रिश्तेदारों व स्नेही जनों ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी हैl

हेमंत उपाध्याय 7999749125 9424949839

error: Content is protected !!