श्रीमती साधना उपाध्याय-निमाड़ी गणगौर को समर्पित लोककलाकार

श्रीमती साधना हेमंत उपाध्याय ने लोक संस्कृति पुरुष पं0रामनारायणजी उपाध्याय की प्रेरणा से निमाड़ गणगौर एवं लोक कला मण्डल का गठन कर निमाड़ी के नृत्य एवं गीतो को परिमार्जित कर समृद्ध किया है, सारे भारत में प्रचार प्रसार किया । इनका दल निजी क्षेत्र का एक मात्र ऐसा संगठन है ,जिसमें अनेक भाषाओं के कलाकार सिर्फ निमाड़ी में कार्यक्रम देते हैं साथ ही निमाड़ के ही भित्तिचित्र बनाते है।
7 दिसम्बर 1960 को इन्दौर में जन्मी मालवा की बेटी ने पहली बार निमाड़ी 30 अप्रेल 1977 को अपने ससुराल खण्डवा आने पर सुनी।अपनी सांस श्रीमती सुभद्रा बाई शिवनारायण उपाध्याय से अनेक पारंपरिक गीत सुन कर उनके साथ वर्ष 1988 में लोक गीतों का दल तैयार किया।जिसने आकाशवाणी से अनेक कार्यक्रम भी दिए। निमाड़ के लूप्तप्रायः गीतों को आकर्षक नृत्यों के साथ प्रस्तुत कर निमाड़ ही नहीं संपूर्ण देश में निमाड़ी को सम्माननीय स्थान दिलाया। निमाड़ी के मुख्य नृत्य गीत, भजन, सभी परम्पराओं की चित्ताकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी जैसे:-गणेश वंदना,गणगौर नृत्य, रास ,होली नृत्य, बिदाई, दीप नृत्य, हास्यनृत्य, नखरा, गम्मत आदि।
इनके द्वारा लोक नृत्य एवं गणगौर नृत्यों की प्रस्तुति पद्मश्री दादा रामनारायणजी उपाध्याय के जन्म दिन 20 मई 1992 से प्रारंभ की गई तब बिना रथ के कार्यक्रम दिए जाते थे। रथ सजाकर प्रथम बड़ा मंचिय कार्यक्रम नवम्बर 94 महेश्वर उत्सव से प्रारंभ किया। (2019 तक 28सालों में ) समुद्री तट गोवा से लेकर हिमालय की गोद तक के सुदूर ग्रामों से देश के सर्वोच्च मंच पर 9000 प्रस्तुतियाॅ दी जा चुकी है। तीन मिनिट से लेकर 3 घंटे तक ठेठ निमाड़ी में प्रस्तुतियाॅे दी जाती हैं। प्रमुख प्रस्तुतियों का विवरणः- गणतंत्र दिवस 2003 पर राष्ट्रपति महामहिम श्री ए0पी0जे0कलाम साहब के समक्ष भारत के श्रेष्ठ लोक नृत्य एवं चयनित 5 नृत्यों में गणगौर नृत्य की प्रस्तुति । गणतंत्र दिवस 2007 में 14जनवरी से लेकर 30जनवरी तक दिल्ली में प्रदर्शन । 24 जनवरी 2007 को महामहिम कलाम साहब के समक्ष शानदार प्रस्तुति। 19-11-1995 को महामहिम श्री शंकरदयालजी शर्मा एवं केनिया के राष्ट्रपति महामहिम केनथ कोंडा साहब के सम्मुख शानदार प्रस्तुतियाॅ। दिसम्बर 2017 में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के समक्ष गीताजयंति के अवसर पर प्रस्तुति। महाकुंभ उज्जैन, प्रयागराज में प्रदर्शन । दसहरा उत्सव कोटा में प्रस्तुतियां ।
दक्षिण एशियायी महापौर सम्मेलन में शानदार 3 घंटे तक प्रस्तुतियाॅ ।अमेरिकन एम्बेसी स्कुल के चालिस देशों के एक हजार छात्रों के सम्मुख प्रस्तुति। इन्दौर राजवाड़ा, चंडीगढ़ आदि जगह संपूर्ण विश्व के अप्रवासी भारतीयों के समक्ष कई घंटों तक विशेष प्रस्तुतियाॅ। प्रवासी भारतीयों ने चित्ताकर्षक नृत्य की सिडियाॅ बनाई।गाॅधीनगर एहमदाबाद में तत्कालीन मुख्य मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष 50हजार से अधिक दर्शको के बीच प्रस्तुति। दूरदर्शन पर निमाड़ी के150 आकर्षक नृत्य जिनका साल में अनेक बार प्रदर्शन होता है। ई0टी0व्ही0भोपाल पर विवाह संस्कार नृत्य गीतों का प्रसारण। आकाशवाणी खण्डवा एवं इन्दौर से सैकड़ो पारम्परिक गीतों की रिकार्डिंग एवं प्रसाारण । विभिन्न बोलियों की 1600बालिकाओं को निमाड़ी लोक नृत्य का निशुल्क प्रशिक्षण, 160 वादकों को लोकगीतों पर मंच व सैकड़ो गायिकाओं को निमाड़ी लोक गीतों की राह दिखाई । प्रथम सृजक डाक्युमेंट्री में निमाड़ , के भित्तिचित्रों एवं लोक गीतों पर पर प्रामाणिक काम।जिसका दूरदर्शन की अनेक चेनलों पर बार-बार प्रसारण हो चुका है । श्रीमती साधना उपाध्याय के भावपूर्ण नृत्य निदेशन में बनी गणगौर की विडियो केसेट ने सर्वत्र सराहना व बहुत ही प्रसिद्धी पाई।इनके निदेशन में संपूर्ण पारम्परिक गणगौर पर कार्य कर गणगौर पर्व सीडी का निर्माण किया गया है।गणगौर पर्व सीडी में अनुष्ठानिक पर्व विधिविधान से गीतों के साथ आकर्षकरुप से प्रस्तुत किया है। पुत्र अनिमेष उपाध्याय , बहु अनुजा उपाध्याय पुत्री निधि और नातिन गौरी भी गणगौर एवं लोक नृत्यों का ही काम कर रही हैं और कुछ शिष्यों ने भी काम चालू किया है। 9827049839 /9425950659 [email protected]. [email protected] 9425086246 7999749125 9424949839 9406605051

error: Content is protected !!