ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमारी द्वारा बेटियों का किया गया सम्मान

नौगांव छतरपुर 16 मई 2019 विकासखंड नौगांव की ग्राम पंचायत ददरी सिंगरावन खुर्द सरपंच श्रीमती राजकुमारी हरसू महाराज द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र की कक्षा आठवीं से 12वीं तक की अब्बल नंबर प्राप्त करने वाली सभी बेटियों का बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया सर्वप्रथम सरपंच श्रीमती राजकुमारी हरशु महाराज द्वारा कुमारी स्वाति अनुरागी कुमारी दीपा अहिरवार रोशनी अहिरवार सपना रजक कल्पना अनुरागी माधुरी अनुरागी नंदिनी पाल एवं ग्राम की अन्य पांच पेटी कक्षा 8 की जिन बेटियों ने ग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनका सिर बंधन पूजन किया गया पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया सभी बेटियों को मिष्ठान वितरण किया गया मुख्य अतिथि संतोष गंगेले कर्म योगी के द्वारा सभी बेटियों को पद पूजन के बाद साहित्य सामग्री दी गई
सरपंच श्रीमती राजकुमारी हरसू महाराज ने बेटियों को उत्तम शिक्षा ग्रहण कर जिले व प्रदेश में ग्राम का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष गंगेले ने कहा कि आज जहां बेटियों की शिक्षा वर्ग संस्कारों पर बल देने की आवश्यकता है वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तम नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति परंपराओं और रीति-रिवाजों को भी समावेश करना होगा उन्होंने बेटियों को लक्ष्य और उद्देश्य को लेकर पड़ने पर बल दिया समाजसेवी हरसू महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बेटियों का तिलक बंधन किया तथा अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया इस अवसर पर ग्राम के अधिक पंच नागरिक उपस्थित थे

1 thought on “ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमारी द्वारा बेटियों का किया गया सम्मान”

Comments are closed.

error: Content is protected !!