पद्म भूषण सम्मानित शिव मंगलसिंह को जयंती पर याद किया गया

नौगाव [छतरपुर ] भारतीय कवि विभिन्न पुरुष्कारो से सम्मानित पद्म भूषण सम्मानित शिव मंगलसिंह को जयंती पर शासकीय माध्यमिक शाला पुतरया याद किया गया इस अवसर पर समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने विधार्थीओ को बताया की पद्म भूषण सम्मानित शिव मंगलसिंह का जन्म 5 अगस्त 1915 को झगरपुर उन्नाव उत्तरप्रदेश में हुआ इनका निधन 27 नवम्बर 2002 उज्जैन मध्य प्रदेश में हुआ। कवि और शिक्षाविद थे। उनकी रचनाए मिटटी की बारात हिल्लोल जीवन के गान कविताये बहुत ही लोकप्रिय थी। इस अवसर पर बेटिओ ने गीत भी गायन किये।

error: Content is protected !!