स्वाधीनता दिवस और रक्षा बंधन पर्व पर समुदायक केंद्र नौगाव में मनाया

नौगाव [छतरपुर ] जहाँ सम्पूर्ण देश स्वाधीनता दिवस और रक्षा बंधन की खुशियां अपने परिवार और रिश्तेदारों बीच मना रहे थे। वहीँ समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी अपनी धर्म पत्नी श्रीमती रंजना देवी गंगेले ने निर्णय लिया आज राष्ट्रीय पर्व और हिन्दू धर्म का सबसे महत्यपूर्ण भाई -बहन का त्यौहार रक्षा बंधन स्थानीय समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में 15 अगस्त को पैदा -जन्म लेने बाली बेटिओ बीच मनायेगें। श्रीमती रंजना देवी गंगेले को महिला बाल विकाश मध्य प्रदेश शासन की ओर से छतरपुर जिला कलेक्टर बेटी बचाओ दहेज़ एक कलंक है के जन जागरण लिए सम्मानित हो चुकी है।
इसी संकल्प के साथ नौगाव स्वास्थ्य केंद्र जच्चा -बच्चा वार्ड में डियूटी पर नर्स श्रीमती सावित्री देवी नायक वार्ड रक्षक श्रीमती बेनी बाई रैकवार की निगरानी में श्रीमती रुक्मिन रैकवार पत्नी जगदीश निवासी सलइया श्रीमती सलमा बेगम पत्नी फिरोज खान नौगाव श्रीमती रम्भा पत्नी देवीदीन अहिरवार सहानियाँ श्रीमती द्रोपती पत्नी परमेश सेन सहनियाँ श्रीमती रामसखी पत्नी छन्नू कुशवाहा आरी कुलवरा ने बेटिओ को जन्म दिया। सभी बेटिओ का समाजसेवी श्रीमती रंजना देवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बेटिओ को सूती कपड़ो के एक एक सूट और कम्बल दिए गए उनकी माताओ को साड़ियां दी गई। बेटिओ की ख़ुशी में मिठाईया वितरण की गई। इस प्रकार बेटिओ जन्म लेने पर चिकित्सालय में शुशियाँ और त्योहार साथ मनाया गया।

error: Content is protected !!