लोहा सीमेंट ब्यापारी मंडल ने गौ पूजन कर वृक्षारोपण किया

छतरपुर 7 सितम्बर 2019 – मऊ -सहानिया बुंदेलखंड गौ शाला में छतरपुर लोहा सीमेंट ब्यापारी मंडल की ओर से जन जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि नौगाव नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा -धीरेन्द्र शिवहरे रहीं आयोजन में एस डी एम् श्री बी बी गंगेले तहसीलदार श्री बी पी सिंह , नगर निरीक्षक श्री राकेश साहू समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम अध्यक्षता ब्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल छतरपुर नई की सञ्चालन श्री संजय पाठक ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले की आदर्श शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर सभी ने बधाईया और शुभकामनाये दी। उपस्थित अतिथिओ और सभी ब्यापारी संघठन की गौ पूजन कर वृक्षारोपण किया ा मंडल की और से सम्मान भोज का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर लोहा सीमेंट ब्यापारी मंडलअध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल की और से श्री सुशील जैन बबलू ने सभी का स्वागत और सम्मान किया । आयोजन में उपाध्यक्ष श्री रोहित लोहिया बबलू जैन नीरज गुप्ता अभय अग्रवाल नवनीत वैद्य मनोज अग्रवाल ओमजी गुप्ता चुनमुन ने गोष्ठी में अपने अपने विचार रखें। गोष्ठी में ब्यापारिओ ने अपने ब्यापार को प्रगति पर लेन के लिए चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया।

error: Content is protected !!