डॉ. कतिया करेंगे आयुर्वेदिक चिकित्सा 29 को

विदिषा 27 दिसम्बर 2019/आयुर्वेद आधारित आधुनिक नवीन मषीन ‘‘क्वांटम हेल्थ डिटेक्षन सिस्टम‘‘ द्वारा पंजीकृत रोगियों का निःषुल्क शारीरिक परीक्षण कर डॉ.सुनील कतिया बीएएमएस, एमडी आयुर्वेदिक निदान-चिकित्सा हेतु स्थानीय तिलक चौक स्थित बसंत मेडिकल स्टोर में कल रविवार 29 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित एवं ब्रदर एक्सप्रेस नईदिल्ली के स्वास्थ्य परामर्षदाता तथा समस्त रोग विषेषज्ञ डॉ. कतिया भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की विषिष्ट महत्ता को प्रोत्साहित-प्रमाणित करने भविष्य में भी ऐसे ही षिविर प्रवास करते रहेंगे। निराष हो चुके रोगी इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।

error: Content is protected !!