‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ के तीसरे सीजन के लिये तैयार हो जाइये

मुंबई, मई, 2020: अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ के दूसरे सीजन को थोड़े ही दिनों में खूब तारीफ, प्यार और प्रशंसा मिली है। इसे देखते हुए, अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज इसके तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है।
रंगिता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस सीजन 2 का निर्देशन नुपूर अस्थाना ने किया था और इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हाड़ी, बानी जे और मानवी गगरू ने मुख्य भूमिकाएं अदा की थीं। 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स बेहद पसंदीदा अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज! का सीजन 1 और 2 अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया में अमेज़न ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, ‘‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! को बेहतरीन रिस्‍पांस मिला है; यह इस साल भारत का सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया है। पहला सीजन साल 2019 में भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली शीर्ष 3 अमेज़न ओरिजिनल सीरीज में से एक था और सीजन 2 ने एक और कीर्तिमान रचा है। हम प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ जुड़कर उत्‍साहित हैं और एक अन्य शानदार सीजन की उम्‍मीद कर रहे हैं।’’
प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के चेयरमैन प्रीतीश नंदी ने कहा, ‘‘नये सीजन में अपनी गलतियों को नहीं मानने वाली लड़कियों की चुनौतियाँ और उन पर थोपी जाने वाली रूढ़ियाँ पहले से बड़ी हैं, लेकिन उनकी दोस्ती उन्हें ताकत देती है। दोनों सीजन को महिलाओं के अलावा पुरूषों से भी प्यार मिला है, जिसके बाद अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ मिलकर हम दर्शकों के लिये तीसरा सीजन लाने के लिए हुए खुश हैं। तीसरे सीजन की शुरूआत वहाँ से होगी, जहाँ चारों लड़कियाँ दूसरे सीजन के अंत में मिलती हैं और अपने कॅरियर, रिश्तों, प्यार और सबसे महत्वपूर्ण, अपनी दोस्ती की लगन और खूबसूरती के सफर पर आगे बढ़ती हैं।’’
देविका भगत ने सीजन 1 और 2 लिखे थे और वे तीसरा सीजन को भी लिखेंगी। चर्चित अभिनेत्री, लेखिका और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी नये सीजन के सभी एपिसोड्स का निर्देशन करेंगी, जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा द्वारा ही लिखे जाएंगे।
फोर मोर शॉट्स प्लीज! के दोनों सीजन प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों में शामिल होंगी। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘इनसाइड एज़’ और ‘मेड इन हेवन’ और पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्‍स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइटल्‍स हिन्‍दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।

error: Content is protected !!