बुंदेलखंड का किसान बेटे की मौत पर 5010 वृक्षों का स्मृति में लगाया बगीचा

*विश्व पर्यावरण दिवस पर बेला पलेरा5010 पौधा वृक्ष लगाने वाले बद्री प्रसाद अहिरवार को किया सम्मानित*

(टीकमगढ़ पर्यावरण दिवस पर समूचे देश और प्रदेश में पर्यावरण के संबंध में जन जागरूकता और गोष्ठी आयोजित की गई शासन प्रशासन द्वारा पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी गई वहीं बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा आज सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक टीकमगढ़ जिले के पलेरा विकासखंड के ग्राम बेला गोना करोला एवं छतरपुर जिला के ग्राम दोरिया पुतरिया पचवारा अलीपुरा गरौली उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी जिले के 11 ग्रामों का भ्रमण किया तथा किसानों द्वारा अपने भूमि पर जो बाग बगीचा पर्यावरण संरक्षण के लिए संरक्षित किया गया था उनके बीच पहुंचकर किसानों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी और उनके द्वारा लगाए गए फलदार इमारती एवं रोजमर्रा के पूजा के काम आने वाले पुष्पों के पेड़ों को अवलोकन किया मेहनतकश किसानों मनोबल बढ़ाने और आत्मविश्वास जगाने के लिए जगह-जगह उनका स्वागत अभिनंदन सम्मान किया गया l

बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा टीकमगढ़ जिले के पलेरा विकास खंड ग्राम बेला में भूतपूर्व सरपंच समाजसेवी वृद्धावस्था होने के बाद भी श्री बद्री प्रसाद अग्रवाल जी उनकी धर्मपत्नी और परिवार के लोगों का 5000 देशों के बीच सम्मान करते हुए कहा कि बद्री प्रसाद अहिरवार 25 वर्षों तक जन सेवा में रहे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ उनके पुत्र के निधन के बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशों का वृक्षारोपण किया गरौली धसान नदी किनारे शासन की पड़ती भूमि पर लगभग 5000 से अधिक पौधों का रोपण करने के बाद दक्षिण में तैयार हो गए फलदार वृक्षों से निकलने वाले फल वह लगभग क्षेत्र के 15 ग्राम के ग्रामीणों को निशुल्क वितरण करते हैं पूरा जीवन वृक्षों की सेवा में लगाए हुए हैं

error: Content is protected !!