टेक्नो ने हाइपॉड्स H2 लॉन्‍च कर ट्रू वायरलेस के क्षेत्र में रखा कदम

नई दिल्ली, 24 जुलाई, 2020 : ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड ने नेक्सट जेनरेशन हाइपॉड्स H2 ब्लूटूथ ईयरबड्स की पेशकश के साथ ट्रू वायरलेस और आधुनिकतम ऑडियो डिवाइसेज की दुनिया में अपना दायरा बढ़ा लिया है। ब्रैंड को अफोर्डेबल सेगमेंट में इंडस्ट्री में सबसे पहले स्मार्टफोन की पेशकश करने के लिए जाना जाता है। अब अपने इस नए ऑडियो डिवाइस से ब्रैंड उपभोक्ताओं को वास्तव में वायरलेस होने का एहसास दिलाने का वादा करता है। इसकी कीमत सभी को आकर्षित करने के लिए केवल 1999 रुपये रखी गई है। टेक्नो इस ईयरबड्स से अपने स्मार्टफोन के ग्राहकों के लिए ऑडियो सुनने के अहसास को और शानदार बनाएगा।
हाइपॉड्स H2 स्टीरियो साउंड इफेक्ट प्रदान करता है। इसमें एडवांस्ड ऑडियो कोडिंग तकनीक शामिल की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को कोई ऑडियो सुनने का शानदार और बेमिसाल अहसास मिल सके। H2 को एक बार चार्ज करने के बाद 6 घंटे तक चलाया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल करने पर इसे 24 घंटे तक चलाया जा सकता है। केवल 15 मिनट की चार्जिंग के बाद H2 को 2 घंटे तक चला सकते हैं। ईयरबड्स को एनवॉयरमेंट नॉयस कैंसलेशन (ईएनसी) तकनीक से लैस किया गया है, जिससे आसपास की कोई आवाज कानों तक नहीं पहुंचती। इससे फोन पर बात करते समय या कोई ऑडियो सुनते समय आवाज काफी स्पष्ट होती है। इस डिवाइस को स्मार्ट टच कंट्रोल्स, IPX4 पानी से सुरक्षा, फोन पर बात करते समय किसी को अपने साथ जोड़ने के लिए स्मार्ट पॉपअप इंटरफेस से लैस किया गया है। यह डिवाइस ब्लूटुथ के लेटेस्ट वर्जन 5.0 के साथ मिल रहा है।
हाइपॉड्स H2 के साथ टेक्नो ने लीक से हटकर और समय से आगे के प्रॉडक्ट्स बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। कंपनी का लक्ष्य उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए बिल्कुल तैयार नए-नए प्रॉडक्ट्स प्रदान करना है। टेक्नो जल्द ही टीडब्ल्यूएस रेंज और स्मार्टफोन की दुनिया में अपने नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगा। इसके साथ ही कंपनी एंट्री लेवल और किफायती सेगमेंट्स में अपनी स्थिति को मजबूत करेगी। भारत में किफायती कनेक्टेड इकोसिस्टम के क्षेत्र में क्रांति लाने के क्षेत्र में इस प्रॉडक्ट्स के प्रभावशाली और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।
टेक्‍नो हाइपॉड्स H2 अमेज़न पर 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे से और टेक्नो के 35 हजार से अधिक आउटलेट्स के ऑफलाइन रिटेल नेटवर्क पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

error: Content is protected !!