अफजल गुरू को फांसी देने की मांग पर लोस में हंगामा

संसद पर हमले की बरसी के मौके पर गुरुवार को लोकसभा में भाजपा सांसदों ने अफजल गुरू को शीघ्र फांसी देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सदस्य फांसी में हो रही देरी पर सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं।

लोकसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई भाजपा सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अफजल गुरू को फांसी देने की मांग करने लगे। भाजपा सांसद अफजल की फांसी में हो रही देरी को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहे थे। इस पर स्पीकर मीरा कुमार ने सदस्यों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। तब स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकी हमले के दौरान पांच आतंकियों समेत 12 लोग मारे गए थे। मामले में अफजल गुरू को मास्टरमाइंड बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। उसने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दी है, जो पिछले सात साल से इधर-उधर घूम रही है।

error: Content is protected !!