मुंबई, 19 अगस्त, 2020: इस सप्ताह अमेज़न प्राइम वीडियो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिये अत्यंत प्रतीक्षित इंटरनेशनल अमेज़न ओरिजिनल मूवी ‘केमिकल हार्ट्स’ लेकर आ रहा है। क्रिस्टल सुदरलैण्ड के उपन्यास ‘‘अवर केमिकल हार्ट्स’’ पर आधारित यह फिल्म रिचर्ड टेने द्वारा निर्मित एक अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा है। इस बेहतरीन ड्रामा का में रिवरडेल की लिली रैनहार्ट नजर आयेंगी जो इसकी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। और उनका साथ दे रहे हैं ऑस्टिन अबराम्स। यह आपको भावनाओं, प्रेम और दिल टूटने की घुमावदार यात्रा पर ले जाएगा। 200 देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेम्बर्स 21 अगस्त से अमेज़न प्राइम वीडियो पर इस मूवी को स्ट्रीम कर सकते हैं।
इस सप्ताहांत में, हाल ही में रिलीज अमेरिकन हॉरर फिल्म द रेच्ड का डिजिटल प्रीमियर स्ट्रीम करें। पाइर्स ब्रदर्स द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में जॉन-पॉल हॉवर्ड के साथ पिपर कुर्दा, जाराह माहलर, केविन बिगली, गैब्रियेला क्वेज़ाडा ब्लूमगार्डन और रिचर्ड एलिस की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में एक दिलेर किशोर का सामना एक बुरी जादूगरनी से होता है, जो उसके पड़ोस में रहती है।
20 अगस्त से एनिमेटेड फिल्म कृष्णा और कंस के साथ अपने बचपन की यादें ताजा कीजिये। विक्रम वेतुरी द्वारा निर्देशित और रिलायंस एंटरटेनमेन्ट द्वारा निर्मित यह फिल्म बच्चों को खुश करेगी, साथ ही बड़ों को भी उनके बचपन की याद दिलाएगी।