मुजफ़्फर अली अली उलेमा बोर्ड के वल्र्ड पीस विंग में जनरल सैके्रट्री

नई दिल्ली। आल इंडिया उलेमा बोर्ड दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय शान्ति मिशन के लिए गठित वल्र्ड पीस विंग में जनरल सैक्रेटरी पद पर राजस्थान से लेखक और पत्रकार सैयद मुजफ़्फर अली को नियुक्त किया है। राजस्थान के अजमेर से संबंध रखने वाले अली भारत के साथ इस्लामिक देशों के बीच संबंधों पर लिखते रहे हैं।

error: Content is protected !!