अमेज़न प्राइम वीडियो ने फहाध फासिल की मलयालम फिल्म ‘सीयू सून’ के डायरेक्ट-टू-सर्विस वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा

मुंबई, अगस्त, 2020 – अदिति राव हैदरी और जयसूर्या की सूफियम सुजातयूम के सफलतम वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज मलयालम फिल्म ‘सीयू सून’ का डायरेक्ट-टू-सर्विस वर्ल्ड प्रीमियर करने की घोषणा की। महेश नारायण (टेक ऑफ) द्वारा संपादित और निर्देशित इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में सुपरस्टार फहाध फासिल (टेक ऑफ, कुंबलंगी नाइट्स) के साथ रोशन मैथ्‍यू (कूडे, द एल्डर वन) और दर्शना राजेन्‍द्रन (कवन, वायरस) नज़र आएंगे। सीयू सून केरल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में एक मनोरंजक फिल्म है जिसे उसके परिवार द्वारा दुबई में बसे उसके चेचेरे भाई को उसकी गायब हुई मंगेतर को ढूंढ़ने में मदद करने का काम सौंपा गया है जो एक वीडियो आधारित सुसाइड नोट पीछे छोड़ जाती है। यह फीचर फिल्म बेहद अनोखी है क्योंकि इसे लॉकडाउन के दौरान एक फोन पर बेहद नियंत्रित और सीमित माहौल में शूट किया गया है। भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 1 सितंबर 2020 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं।

विजय सुब्रमण्यिम डायरेक्टर एवं हेड, कंटेन्ट, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, “विभिन्न भाषाओं और अनोखे फॉर्मेट में हमारे ग्राहकों के लिए लगातार नवीनतम मनोरंजन पेश करने की यह हमारी कोशिश है। हमने सूफियम सुजातयूम ट्रान्स, लूसिफर और कुंबलंगी नाइट्स जैसी मलयालम फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता को देखा है। फहाध फासिल भारतीय भाषाओं की सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं और डायरेक्टर महेश नारायण के साथ एक प्रयोगात्मक फिल्म फॉर्मेट के लिए उनकी भागीदारी निश्चित तौर पर बड़ा कारनामा कर सकती है। ओणम का त्यौहार भी नज़दीक आ रहा है, इसे देखते हुए हमें उम्मीद है कि सीयू सून की रिलीज़ के साथ हम इस त्यौहार में कुछ और मिठास जोड़ पाएंगे!”

अभिनेता और निर्माता फहाध फासिल ने कहा, “महेश के साथ काम करना हमेशा ही एक प्रेरित करने वाला अनुभव रहा है। इसके पहले सुपरहिट फिल्म टेक ऑफ के साथ हमने ज़बरदस्त काम किया था। फिल्म सीयू सून का निर्माण अपने आप में बेहद रोचक और रोमांचक अनुभव रहा है। यह फिल्म पूरी तरह लॉकडाउन के दौरान शूट की गई है और हमें बेहद खुशी हो रही है कि हम हमारे दर्शकों के लिए इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भी मनोरंजन करने और रोमांचक कंटेंट पेश कर पाने में समर्थ हैं और हम उम्मीद करते हैं कि दुनियाभर में फैले हमारे प्रशंसक इस फिल्म का आनंद ले सकें और इसके लिए अपना प्यार दे पाएँ।”

फिल्म के डायरेक्टर महेश नारायण ने कहा, “सीयू सून एक कम्प्यूटर स्क्रीन पर आधारित थ्रिलर ड्रामा है- एक नई संकल्पना जिसे अब तक अच्छी तरह एक्स्प्लोर नहीं किया गया है। इस अप्रत्याशित दौर में लोग वर्चुअल तरीके से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं और हम लोग मल्टीपल स्क्रीन डिवाइस के ज़रिए कहानी पेश करने के अनोखे फॉर्मेट को एक्स्प्लोर कर इस संकल्पना को एक कदम आगे लेकर जाने की कोशिश करना चाहते थे। वर्चुअल कम्यूनिकेशन सॉफ्टवेयर और उनके डेवलपर्स के बिना इस फिल्म की संकल्पना और निर्माण संभव नहीं था। मैं उम्मीद करता हूँ कि यह कोशिश कई कलाकारों को ऐसे समय में उनकी रचनात्मकता को साकार करने और इस चुनौतीपूर्ण समय को स्टोरीटेलिंग के नए कथानक की खोज करने के अवसर में बदलने में प्रेरित करेगी। मैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर पूरी दुनिया में होने जा रहे सीयू सून के प्रीमियर को लेकर बेहद खुश हूँ।”

‘सीयू सून’ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्‍मों के साथ शामिल होगी। इसमें भारतीय टाइटल्‍स के ग्‍लोबल प्रीमियर जैसेकि गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, फ्रेंच बिरयानी, सूफियम सुजातयम, पोनमागल वंधाल, लॉ, पेंग्विन, भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे बंदिश बैंडिट्स, ब्रीद: इंटु द शैडोज़, पाताल लोक, फॉरगॉटन आर्मी-आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्‍लीज़ एस1 व एस2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज एस1 व एस2 और मेड इन हैवन और पुरस्‍कार प्राप्‍त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्‍लेंसीज़ जैक रेयान’, ‘द बॉयज़’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्‍स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्‍ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के उपलब्‍ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्‍स हिन्‍दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।

प्राइम मेंबर्स ‘सीयू सून’ को कहीं भी, किसी भी समय स्‍मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स, एप्‍पल टीवी आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्‍प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्‍प में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं। और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्‍क के ऑफलाइन देख सकते हैं।

error: Content is protected !!