कैस्ट्रॉल ऐक्टिव ने आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर युवाओं से की अपील

मुंबई, सितंबर, 2020 : विश्व में टू-व्‍हीलर के सबसे बड़े बाजार में से एक, भारत को इसके बाइक डॉक्‍टर्स या मैकेनिक समुदाय ने गतिशील बनाए रखा है। टू-व्‍हीलर्स के लिए भारत के प्रमुख इंजन ऑयल ब्रांड कैस्ट्रॉल ऐक्टिव ने आज #ProtectIndiasEngine को लॉन्च किया। यह एक राष्ट्रीय अभियान है जो भारत के बाइकर्स, खासतौर से युवाओं से कोविड महामारी के इस अप्रत्‍याशित समय में मैकेनिकों के कौशल को बढ़ाने में समर्थन करने का संकल्‍प लेने की अपील करता है। कैस्‍ट्रॉल ऐक्टिव का मैकेनिकों के समुदाय से काफी गहरा रिश्‍ता रहा है।
नेटवर्क18 व माइंडशेयर के साथ सहयोग में परिकल्पित एवं विकसित इस पहल को बॉलीवुड अभिनेता आयुष्‍मान खुराना द्वारा एंडोर्स किया जा रहा है। इसका लक्ष्‍य लॉकडाउन के बाद देश के धीरे-धीरे खुलने के साथ न्‍यू नॉर्मल को अपनाने के लिए मैकेनिकों को शिक्षित एवं तैयार करना है।
कैस्ट्रॉल ऐक्टिव 50 लाख रुपये तक का निवेश करेगा और मैकेनिकों के कौशल को बेहतर बनाने के लिए मिले हर संकल्प पर 10 रुपये का योगदान करेगा। इसके तहत चलाए जा रहे शैक्षिक कार्यक्रम उन्हें नई तकनीकों व सर्विस की आधुनिकतम तकनीकों को सिखाने में मदद करेंगे। साथ ही उन्‍हें अपने बिजनेस की दोबारा शुरुआत करने पर अपनी वर्कशॉप्‍स के लिए स्वास्थ्य, सफाई और सुरक्षा के ज्‍यादा बेहतर उपायों की गहरी समझ प्राप्‍त होगी। युवा उन्हें 7574-003-002 पर मिस्ड कॉल देकर या फिर www.protectindiasengine.com. पर विजिट करके अपना समर्थन दे सकते हैं। यह अभियान नेटवर्क18 के सभी चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर 10 सितंबर, 2020 से लेकर महीने के अंत तक चलेगा।
इस अभियान के बारे में बात करते हुए कैस्ट्रॉल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप सांगवान ने कहा, ‘मैकेनिकों ने लॉकडाउन के समय में भी देश को थमने नहीं दिया था। कई ऐसे निस्वार्थ मैकेनिक थे, जिन्होंने कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते हुए वाहनों की मुफ्त सर्विस की। जबकि उनका खुद का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। उनके जुनून को सलाम और मैकेनिक समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए कैस्ट्रॉल में हम उन्हें एक बड़े कल के लिए तैयार करने के लिए उत्साहित हैं और कैस्ट्रॉल ऐक्टिव #ProtectIndiasEngine पहल के जरिये न्यू नॉर्मल दौर के लिए उनमें जरूरी बदलाव कर रहे हैं।
कैस्‍ट्रॉल ऐक्टिव के #ProtectIndiasEngine कैंपेन की लॉन्च फिल्म में, आयुष्मान खुराना याद करते हैं, “मैं अपनी पूरी जिंदगी मैकेनिक समुदाय से करीब से जुड़ा रहा हूं। बाइकिंग न केवल एक जुनून है, बल्कि रोडीज़ के साथ मेरे कॅरियर की शुरुआत में भी इसने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं उनका बहुत सम्‍मान करता हूं। वे साइलेंट वर्कर्स हैं, वे ऐसा इंजन हैं जो भारत को चलाते हैं। उनके योगदान पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जा पाता हो, लेकिन यही वह समुदाय है जोकि मेरे जैसे यंग राइडर्स को हर समय गतिशील बनाए रखता है और हमारे सपनों को पाने में मदद करता है। यहां तक कि मैंने उनमें से कुछ के साथ ऐसे आजीवन रिश्ते भी बनाए हैं, जिन्हें मैं तब से जानता हूं, जब मैं काफी छोटा था। दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान अभूतपूर्व स्थिति के कारण, हमारे प्यारे मैकेनिक मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। अब यह हमारे लिए मौका है कि हम उनका आभार जताते हुए उन्हें कुछ लौटाएं। मैं पूरे भारत से आग्रह करता हूं कि वह हमारे मैकेनिकों के लिए एक बेहतर कल की प्रतिज्ञा लें और #ProtectIndiasEngine (भारत के इंजन को सुरक्षित रखने) में मदद करें। ”

error: Content is protected !!