*नौगांव में मीडिया हाउस का हुआ शुभारंभ*

जनता की आवाज बनकर काम करने का संकल्प लिया

छतरपुर। गत दिवस महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र की हृदय स्थली नौगांव कस्बे में पहला मीडिया हाउस का शुभारंभ फीताकाटकर किया गया। इस अवसर पर *मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी* एवं एसडीओपी कंचन जैन के द्वारा किया गया। नौगांव में मीडिया हाउस के द्वारा ब्लाक स्तर के अधिकारी कर्मचारियों और पत्रकारों का कोरोना योद्धा के तहत सम्मान किया गया। नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को श्रीफल और शाल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस के एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी केके खनेजा, एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, गर्रोली चौकी प्रभारी राजकपूर बघेल, अलीपुरा थाना प्रभारी रूपनारायण पटैरिया, सहायक यंत्री नगर पालिका प्रेम साहू, पुनीत त्रिपाठी धर्मेंद्र चौबे पीडब्ल्यूडी एसडीओ मनहर द्विवेदी, बीएमओ रविन्द्र पटेल, बापू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन.पी. निरंजन, श्रीमती वीणापाणी श्रीवास्तव कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारी के अलावा नर्स कुसुम अरजरिया एवं कुसुम खरे , सदर पटवारी अन नारायण शर्मा नगर पालिका स्वच्छता कर्मचारी वीरेंद्र बाल्मी एवं बृजेंद्र बाल्मिक को भी सम्मानित किया गया इस आयोजन में अनूप अनुरागी वार्ड बॉय के अलावा छतरपुर जिले के एवं नौगांव कस्बे के जागरुक पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। *नौगांव मीडिया हाउस के संचालक शिवम साहू एवं सहयोगी श्री पवन चौबे* द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत तथा शील्ड देकर सम्मानित करने के साथ ही कार्यालय का शुभारंभ हुआ l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल ने कहा कि श्री शिवम साहू द्वारा जो नौगांव मीडिया कार्यालय नौगांव में खोला गया है इस कार्यालय से महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के पीड़ित परेशान कुचले दबे नागरिकों की आवाज बनकर काम करेगा उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने से कर्मचारियों के कार्य करने में उत्साह वर्धन होता है और कोरोना जैसी संक्रमक बीमारी के चलते शासकीय कर्मचारियों द्वारा निष्ठा पूर्वक काम किया। इस अवसर पर बुंदेलखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि नौगांव की परंपरा है कि अच्छे काम करने वालों का हमेशा सम्मान किया गया युवा पत्रकार श्री शिवम साहू द्वारा जो पत्रकारों को एक जगह बैठकर समाचार संकलन करने और जनता की आवाज बन कर काम करने का संकल्प लिया है उसके लिए शुभकामनाएं दी गई l छतरपुर जिले के तथा नगर नौगांव के पत्रकारों सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों राजनेताओं ने नौगांव मीडिया हाउस के कार्यालय शुभारंभ पर अपनी अपनी हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी l

विशिष्ट अतिथि संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि शिवम साहू की टीम जनता की आवाज बनकर काम करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता के साथ गलत व्यवहार किया है तो पत्रकार उसकी आवाज बनेंगे साथी उसे भी नौगांव की जनता ने बख्शा नहीं है। एसडीओपी कमल कुमार जैन ने पत्रकारों के द्वारा शासकीय कर्मचारियों को सम्मान की सराहना की है और कहा है कि प्रेस और पुलिस का संबंध वर्षों से चला आ रहा है। थाना प्रभारी केके खनेजा ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारों के द्वारा किए गए सम्मान को शासकीय कर्मचारी कभी नहीं भूल सकता। क्योंकि आज का युग मीडिया का युग है। मीडिया लोगों से कहां से कहां तक पहुंचा देता है। इस कार्यक्रम की सराहना तहसीलदार भानुप्रताप ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने से हम सभी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ता है। अंत में मीडिया हाउस के संचालक शिवम साहू एवं छतरपुर जिले के उभरते युवा पत्रकार पवन चौबे के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और आए अतिथि एवं पत्रकारों को समय निकालकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी जिसका लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

error: Content is protected !!